×

विराट कोहली दुश्मन नंबर एक लेकिन छींटाकशी से बचे ऑस्ट्रेलिया: माइकल हसी

23 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया टीम को भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - February 3, 2017 3:08 PM IST

माइकल हसी © Getty Images
माइकल हसी © Getty Images

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी ने कहा है कि भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में विराट कोहली ‘दुश्मन नंबर एक’ होंगे लेकिन उन्होंने स्टीव स्मिथ एंड कंपनी को भारतीय कप्तान के खिलाफ छींटाकशी से बचने की सलाह दी है। एशियाई सरजमीं पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में से एक हसी ने कहा कि कोहली के खिलाफ छींटाकशी का नतीजा उल्टा हो सकता है। उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया को उसे सस्ते में आउट करने की रणनीति पर फोकस करना चाहिये। ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी सभी के लिए प्रेरणादायक कप्तान रहे हैं: अनिल कुंबले

उन्होंने क्रिकेट डॉट काम डाट एयू से कहा, “आस्ट्रेलिया के नजरिये से कोहली उनका दुश्मन नंबर एक होगा और उसे सस्ते में आउट करना होगा। लेकिन उसके खिलाफ छींटाकशी करने से वह बेहतरीन प्रदर्शन करता है। उसे ऐसी चुनौतियां पसंद है।” चार बरस पहले क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इस बल्लेबाज ने कहा, “हमें स्पष्ट रणनीति बनाकर उस पर अमल करना होगा। भावनाओं में बहने से एकाग्रता भंग हो जाती है, इससे बचना होगा।” उन्होंने कहा कि श्रृंखला का नतीजा इससे तय नहीं होगा कि किस टीम ने ज्यादा छींटाकशी की बल्कि इससे तय होगा कि किसने अपनी रणनीति पर बखूबी अमल किया। हसी महेंंद्र सिंह धोनी की कप्तानी मे आईपीएल खेल चुके हैं। ये भी पढ़ें: जब सचिन तेंदुलकर के शतक के बावजूद 300 रन से हार गया भारत

TRENDING NOW

हसी ने यह भी कहा कि कोहली और स्मिथ के बीच व्यक्तिगत द्वंद निर्णायक होगा। उन्होंने कहा, “फिलहाल कोहली आत्मविश्वास से ओतप्रोत हैं और अपनी सरजमीं पर खेल रहे हैं। आस्ट्रेलिया के लिये स्मिथ और डेविड वार्नर सबसे अहम बल्लेबाज हैं और उनके अच्छा खेलने से टीम का प्रदर्शन अच्छा होगा। भारत के निशाने पर स्मिथ होंगे।” ऑस्ट्रेलिया को 23 फरवरी को भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलना है।