×

माइकल वॉन बोले- भारतीय टीम ने बेवकूफाना तरीके से गंवाए विकेट

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच एडिलेड में सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 6, 2018 3:39 PM IST

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच टेस्‍ट सीरीज का सभी को बेसब्री से इंतजार था। एडिलेड में सीरीज के पहले मैच की शुरुआत हुई तो महज 41 रन पर ही भारतीय टीम ने अपने पहले चार विकेट खो दिए। साउथ अफ्रीका और इंग्‍लैंड के तरह ही ऑस्‍ट्रेलिया में भी भारतीय बल्‍लेबाजी का लड़खड़ाने का सिलसिला जारी है। इंग्‍लैंड की टीम के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन का मानना है कि ऑस्‍ट्रेलिया की क्‍वालिटी गेंदबाजी के सामने भारत ने बेवकूफाना तरीके से बल्‍लेबाजी की।

पढ़ें: एडिलेड टेस्‍ट में रिष्‍ाभ पंत की बैटिंग स्‍टाइल से फैंस नाखुश, कही ये बात

माइकल वॉन ने फॉक्‍स स्‍पोर्ट्स डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत के दौरान कहा, “मुझे लगता है कि भारतीय टीम की मैच में अप्रोच बेहद खराब थी। मुझे लगता है कि भारतीय टीम शुरुआत में कुछ ज्‍यादा ही आक्रमक होने की कोशिश कर रही थी। आप बस भारतीय टीम के खिलाड़ियों के आउट होने के तरीके पर नजर डालें। पहले चार खिलाड़ियों ने बल्‍लेबाजी के दौरान गलत शॉट खेलकर अपने विकेट दिए।”

पढ़ें: विदेशी दौरे पर कहर ढा रही है इशांत, शमी और बुमराह की तिकड़ी

वॉन ने कहा, “इस मैच के लिए बेहद आम एडिलेड विकेट दी गई है। आपको पता है कि मैच के पहले दिन काफी कम मूवमेंट मिलेगी। बतौर बल्‍लेबाजी यूनिट इस हीट में आपको अनुशासन के साथ बल्‍लेबाजी करने की जरूरत थी। दिन के दूसरे भाग में भारतीय टीम को रन बनाने का प्रयास करना चाहिए था।”

TRENDING NOW

माइकल वॉन ने कहा, “भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को हल्‍के में नहीं लिया है। बस उन्‍होंने गलत रणनीति का इस्‍तेमाल गया। भारत ने बेवकूफाना तरीके से बल्‍लेबाजी की। ऑस्‍ट्रेलिया की क्‍वालिटी गेंदबाजी के सामने अगर आप इस तरह से बल्‍लेबाजी करोगे तो आप ऐसे ही चार विकेट खो दोगे।”