×

पुजारा ने एडिलेड टेस्ट के पहले दिन शतक जड़ हासिल की खास उपलब्धि

पुजारा ने एडिलेड टेस्ट के पहले दिन शतक जड़कर पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 6, 2018 2:29 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन एक तरफ जहां पूरी भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप रही तो चेतेश्वर पुजारा ने शतक जड़ कई उपलब्धि हासिल की। पुजारा ने एडिलेड टेस्ट के पहले दिन शतक जड़कर पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली। विदेशी दौरे की शुरुआत शतक के साथ करने वाले पुजारा छठे भारतीय बन गए हैं।

पढ़ें  एडिलेड का शतक टॉप 5 टेस्ट पारियों में से एक: चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा ने मुश्किल में फंसी भारतीय टीम के लिए शानदार 123 रन की पारी खेल स्कोर 250 तक पहुंचाया। पुजारा ने एडिलेड टेस्ट के पहले दिन शतक बनाया और एशिया के बाहर ऐसा करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बनें।

एशिया के बाहर टेस्ट के पहले दिन शतक

चेतेश्वर पुजारा ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के पहले दिन 246 गेंद का सामना कर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 123 रन की पारी खेली। एशिया के बाहर टेस्ट मैच के पहले दिन शतक लगाकर उन्होंने विजय मांजरेकर, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और मुरली विजय के खास क्लब में जगह बनाई।

पढ़ें   टॉप ऑर्डर को बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी: चेतेश्वर पुजारा

विजय मांजरेकर ने सबसे पहले किया था कारनामा

पूर्व भारतीय दिग्गज विजय मांजरेकर ने 1952 में लीड्स टेस्ट के पहले दिन शतक बनाया था। मांजरेकर ने इस पारी में 270 मिनट तक मैदान पर वक्त बिताया था और 19 चौकों की सहायता के 133 रन बनाए थे।

चेतेश्वर पुजारा ने पूरे किए 5,000 टेस्ट रन, बनाए बड़े कीर्तिमान

इसके अलावा साल 2001 में सचिन तेंदुलकर (155) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ब्लूमफ़ोन्टीन में पहले दिन शतक बनाया था। इसी साल सहवाग (105) ने भी ऐसा करने का गौरव हासिल किया। 2013 में विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका जबकि 2016 में वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट के पहले दिन शतक बनाया। मुरली विजय (122) ने ट्रेंड ब्रिज टेस्ट में साल 2014 में ऐसा ही कारनामा किया था।

TRENDING NOW