×

चेतेश्वर पुजारा ने पूरे किए 5,000 टेस्ट रन, बनाए बड़े कीर्तिमान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में पुजारा ने शानदार शतकीय पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - December 6, 2018 1:47 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट के पहले दिन लड़खड़ाती भारतीय टीम को चेतेश्वर पुजारा ने संभाला। पुजारा ने एडिलेड ओवल मैदान पर 246 गेंदों पर 123 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को 250/9 के स्कोर तक पहुंचाया।

123 रनों की इस पारी के दौरान पुजारा ने कई कीर्तिमान हासिल किए। पुजारा ने इस मैच में अपने 5,000 टेस्ट रन पूरे किए। इस भारतीय बल्लेबाज को 5,000 का आंकड़ा छूने में 108 पारियां लग गई। गौरतलब है कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने भी 108 पारियों में 5,000 टेस्ट रन पूरे किए थे।

ये भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा के शतक की बदौलत पहले दिन भारत 250/9

टीम इंडिया की नई दीवार बने द्रविड़

पुजारा के बल्लेबाजी स्टाइल को काफी हद तक द्रविड़ के समान ही माना जाता है। और अब दोनों खिलाड़ियों के आंकड़ों में भी अजीब संयोग दिख रहा है। पुजारा और द्रविड़ दोनों खिलाड़ियों ने 67 पारियों में 3,000 टेस्ट रन, 84 पारियों में 4,000 टेस्ट रन और 108 पारियों में 5,000 टेस्ट रन पूरे किए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर नया रिकॉर्ड

TRENDING NOW

पुजारा ने अपनी इस संघर्षपूर्ण पारी की बदौलत प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 14,000 रन भी पूरे किए। पुजारा ने अपनी इस पारी के दौरान 246 गेंदो का सामना किया है। ये पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया में खेली टेस्ट पारी में उन्होंने 200 से ज्यादा गेंदे खेली हों। पुजारा से पहले पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर पांच बार ऐसा कर चुके हैं। जबकि सचिन तेंदुलकर ने चार बार ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर 200 से ज्यादा गेंदे खेली हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में तीन पारियों में 200 से ज्यादा गेंदे खेली हैं।