×

टॉप ऑर्डर को बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी: चेतेश्वर पुजारा

एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम का उपरी क्रम रन बनाने में नाकाम रहा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 6, 2018 5:15 PM IST

एडिलेड टेस्ट के पहले दिन शतकीय पारी खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा ने माना कि भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन टॉप आर्डर को बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी।

पुजारा ने कहा, ‘‘हमें बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी लेकिन पहले दो सत्र में उन्होंने भी अच्छी गेंदबाजी की। मैं जानता था कि मुझे धैर्य बरतना चाहिए और लूज गेंदों का इंतजार करना चाहिए। जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की, वो सही लाइन एवं लेंथ में थी। मुझे भी लगा कि हमारे शीर्ष क्रम को बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी लेकिन वे भी गलतियों से सीख लेंगे।’’

दूसरी पारी में बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद

पुजारा ने कहा, ‘‘उम्मीद करते हैं कि हम दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करेंगे। जहां तक मेरी पारी का संबंध है तो मैं अच्छी तरह तैयार था तथा आज मेरा प्रथम श्रेणी और टेस्ट क्रिकेट का अनुभव काम आया। ’’

पुजारा ने अंत में आर अश्विन और इशांत शर्मा के साथ अहम भागीदारी निभाई, तब ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज थक गये थे। उन्होंने कुछ अच्छे शाट खेलकर भारत को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया।

पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी की रणनीति

TRENDING NOW

पुजारा ने कहा, ‘‘जब आप पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी करते हो तो आप नहीं जानते कि वे कितनी देर तक बल्लेबाजी कर सकते हैं। आपको बीच बीच में जोखिम लेकर मौकों का फायदा उठाना होता है लेकिन जब आप शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के साथ खेल रहे होते हो तो आप ऐसा नहीं कर सकते। जब आप एक या दो स्थान नीचे खेलते हो तो आप इस तरह के शाट नहीं खेल सकते। ’’