This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IND vs AUS 1st Test Day 1: बुमराह ऐंड कंपनी के दम पर भारत की वापसी, ऑस्ट्रेलिया पर कसा शिकंजा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में होने वाले इस रोमांचक टेस्ट की लाइव अपडेट हम आपको देते रहेंगे. इस टेस्ट का पूरा ब्यौरा जानने के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

पर्थ टेस्ट का पहला दिन कमाल का रहा. दोनों टीमों के गेंदबाजों ने बहुत कमाल का खेल दिखाया. ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भारत के स्कोर से 83 रन से पीछे है. भारत ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए. और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 67 रन है. उसके हाथ में सिर्फ तीन विकेट है. भारत की कोशिश दूसरे दिल जल्दी से जल्दी ये तीनों विकेट लेकर मैच में अपनी पकड़ को और मजबूत करने की होगी. भारतीय टीम के लिए कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कमाल किया.
दिन की आखिरी गेंद भी बेहतरीन थी. मिशेल स्टार्क स्ट्राइक पर थे और बुमराह ने फील्ड ऐसी सेट की जैसे वह शॉर्ट बॉल फेंकने वाले हैं. लेकिन उन्होंने स्लो गेंद फेंककर बल्लेबाज को छका दिया. वह लगभग कैच आउट होते-होते बचे.
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. लेकिन बल्लेबाज असफल रहे. यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल खाता भी नहीं खोल पाए. इसके अलावा विराट कोहली सिर्फ 5 रन ही बना सके. ऋषभ पंत और नीतिश रेड्डी ने उपयोगी पारियां खेली.
मार्नस लाबुशेन सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि जब वह खाता नही खोल पाए थे तो विराट कोहली ने उनका कैच छोड़ा था. लेकिन यह भारत को ज्यादा भारी नहीं पड़ा.
ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका लग चुका है. टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श मोहम्मद सिराज की गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को अब तक विकेट नहीं मिला है. वह अपनी पहली सफलता पाने के लिए गेंदबाजी में पूरा दमखम दिखा रहे हैं.
भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले हर्षित राणा ने करियर का पहला विकेट हासिल कर लिया है. हर्षिण ने ट्रैविस हेड को 11 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया है.
ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले में तीसरा झटका लग चुका है. टीम के अनुभवी बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह के तीसरे शिकार बने हैं. स्मिथ मुकाबले में खाता भी नहीं खोल पाए.
ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले में पहला झटका लग चुका है. टीम के सलामी बल्लेबाज मैक्सवीनी 10 रन बनाकर बुमराह के शिकार बने हैं.
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. टीम के लिए उस्मान ख्वाजा और मैक्सवीनी क्रीज पर उतरे हैं.
भारत की पहली पारी 150 रन पर सिमट गई है. टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यदा रन डेब्यू करने वाले नितीश रेड्डी ने बनाए. उन्होंने 41 रन की पारी खेली. रेड्डी के अलावा ऋषभ पंत ने 37 रन की पारी खेली.
भारतीय टीम को नौवां झटका लग चुका है. टीम का नौवां विकेट जसप्रीत बुमराह के रूप में लगा. बुमराह 8 रन बनाकर आउट हुए.
भारतीय टीम को आठवां झटका लग चुका है. टीम को यह झटका हर्षित राणा के रूप में लगा है. हर्षित 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं.
भारतीय टीम को सातवां बड़ा झटका लग गया है. टीम के लिए सेट दिख रहे ऋषभ पंत 37 रन बनाकर कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस का शिकार बने हैं.
भारतीय टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गई है. टीम के लिए ऋषभ पंत और नितीश कुमार रेड्डी अच्छी लय में नजर आ रह हैं. पंत 29 और रेड्डी 21 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.
भारतीय टीम को छठा झटका लग चुका है. टीम को छठा झटका वाशिंगटन सुंदर के रूप में लगा. सुंदर 4 रन बनाकर मिचेल मार्श का दूसरा शिकार बने.
भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. टीम को पांचवां झटका ध्रुव जुरेल के रूप में लगा है. जुरेल 11 रन बनाकर मिचेल मार्श की गेंद पर आउट हुए.
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पर्थ टेस्ट में पहले सेशन का खेल समाप्त हो गया है. पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया का जलवा रहा. इसमें कंगारू टीम ने 4 विकेट झटके. वहीं भारतीय टीम पहले सेशन में सिर्फ 51 रन बना सकी है.
भारतीय टीम को चौथा बड़ा झटका लग गया है. टीम को चौथा झटका केएल राहुल के रूप में लगा है. केएल राहुल अच्छी लय में नजर आ रहे थे. हालांकि वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 26 रन बनाकर आउट हो गए.
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने पर्थ में 3 हजार टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं. केएल राहुल आज भी इस मुकाबले कमाल की लय में नजर आ रहे हैं. ऐसे में राहुल पर्थ में एक यादगार पारी खेलना चाहेंगे.
भारतीय टीम को पर्थ में सबसे बड़ा झटका लग चुका है. टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. कोहली जोश हेजलवुड की गेंद पर चकमा खा गए और अपना विकेट खो बैठे.
भारतीय टीम को एक बार फिर मुश्किल वक्त से निकालने की जिम्मेदारी विराट कोहली के कंधे पर आ गई है. ऐसे में कंगारू टीम के खिलाफ कोहली को पर्थ में दम दिखाना होगा और भारत को मुश्किल परिस्थितियों से निकालना होगा.
भारत को सिर्फ 14 रन के स्कोर पर दूसरा बड़ा झटका लग चुका है. टीम को दूसरा झटका देवदत्त पड्डिकल के रूप में लगा. पड्डिकल भी बिना खाता खोले जोश हेजलवुड का शिकार बने.
पर्थ में अब तक हुए मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. पर्थ में उनका क्लासिक अंदाज अब तक फैंस को देखने को मिल रहा है.
भारतीय टीम को पर्थ में पहला झटका लग चुका है. टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल मुकाबले में बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. यशस्वी जायसावल को मिचेल स्टार्क ने पवेलियन की राह दिखाई.
भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. टीम के लिए रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल बतौर ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में आए हैं. राहुल के साथ यशस्वी क्रीज पर उतरे हैं.
भारतीय टीम में टेस्ट डेब्यू का मौका पाने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा के लिए यह उनके करियर का सबसे बड़ा मुकाबला होगा. ऐसे में वह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ज्यादा से ज्यादा कंगारू बल्लेबाजों का शिकार करना चाहेंगे.
भारत के लिए इस मुकाबले में नितीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका मिला है. दोनों के लिए यह मुकाबला काफी बड़ा होने वाला है.
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.
केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रित बुमरा (कप्तान), मोहम्मद सिराज.
भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा.
22 नवंबर से पहले टेस्ट मैच की शुरुआत होगी, इस दिन बारिश की संभावना 25 फीसदी है, पूरे दिन धूप खिली रहेगी, इसके बाद अगले चार दिनों तक मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा और बारिश की संभावना नहीं हैं, मैच के दौरान बारिश के कारण कोई भी रुकावट आने की उम्मीद नहीं है.
मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई है, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर के अनुसार ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी. मैच की शुरुआत में पिच में कुछ नमी रहने की संभावना है, पिच पर नमी होने की वजह से गेंद ज्यादा मूव करेगी, जो बल्लेबाजों की परेशानी बढ़ाएगी. पिच पर काफी घास होगी, जो 8-10 मिमी होगी. मैच में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी और दोनों ही टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है. टेस्ट मैच के पहले दो दिनों में बहुत अधिक गति और उछाल देखने को मिलेगी.