×

विराट कोहली के साथ मैदान पर हुई बहस का मजा ले रहे हैं टिम पेन

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेन ने कहा कि कोहली का किसी कीमत पर ना हारने का रवैया खेल को रोमांचक बनाता है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 24, 2018 10:30 AM IST

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का कहना है कि वो विराट कोहली के साथ मैदान पर झड़प और बहस को काफी पसंद कर रहे हैं। पेन का कहना है कि कोहली का आक्रामक रवैया खेल को रोमांचक बनाता है।

पेन ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले दिए बयान में कहा, “दूसरे टेस्ट में मेरे और कोहली के बीच हुई झड़प के बारे में काफी चर्चा की गई और पिछले कुछ सालों में जब मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रहा था, तो कोहली ऐसा खिलाड़ी था जिसे देखना मैं पसंद करता था। अब मुझे एक टेस्ट सीरीज में मैदान पर उसके साथ बराबरी का मुकाबला करने को मौका मिल रहा है तो मैं इसका मजा ले रहा हूं।”

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह फिट हैं रविंद्र जडेजा

भारतीय कप्तान के आक्रामक रवैये की तारीफ करते हुए पेन ने कहा, “विराट ऐसा शख्स है जो अपनी भावनाओं को खुलकर दर्शाता है और हर पेशेवर खिलाड़ी की तरह हारने से नफरत करता है। मुझे उसके खेलने का तरीका पसंद है। मैं उसे निजी तौर पर नहीं जानता हूं लेकिन मैंने हमेशा उसे पसंद किया। ना केवल एक खिलाड़ी के तौर पर उसकी काबिलियत को बल्कि खेल को लेकर उसके जुनून और आक्रामकता को भी। लोगों को ये देखना पसंद है और वो दर्शकों को दरवाजों तक लेकर आता है।”

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, “हम सभी इस स्तर पर खेलते हैं क्योंकि हमें भी ये प्रतियोगिता और उसका आक्रामक स्टाइल पसंद है और जिस तरह से वो अपने आप को संभालता है उसकी वजह से ही वो दोबारा खड़ा हो पाता है।”

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए फिट जडेजा का सलेक्शन हुआ था: बीसीसीआई

पेन ने कोहली की आक्रामकता की तारीफ की लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि हर खिलाड़ी का तरीका अलग होता है। उन्होंने कहा, “बतौर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेरा मंत्र है कि जो हैं वैसे ही खेलें। मुझे पता है कि जब मैं दबाव में शांत रहता हूं तो मैं बेहतर कप्तानी और प्रदर्शन कर पाता हूं।”

TRENDING NOW

पेन का मानना है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का पहला दिन काफी अहम होगा। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि पहले दिन बहुत गंभीर और कठिन क्रिकेट खेला जाएगा।”