×

एडिलेड टेस्‍ट में जीत पर टीम इंडिया को सोशल मीडिया पर इस अंदाज में मिली बधाईयां

एडिलेड टेस्‍ट में टीम इंडिया ने 31 रन से जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 10, 2018 3:22 PM IST

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज का आगाज टीम इंडिया नेे जीत से किया। एडिलेड टेस्‍ट में विराट कोहली की सेना ने 31 रनों से जीत दर्ज की। जीत के नायक चेतेश्‍वर पुजारा रहे। उन्‍होंने पहली पारी में 123 और दूसरी पारी में 71 रन का महत्‍वपूर्ण योगदान दिया। पहली पारी में सस्‍ते में बड़े विकेट गंवाने के बाद पुजारा ने  मैदान पर मोर्चा संभाला। उन्‍होंने टेलेंडर्स के साथ छोटी-छोटी पारियां बनाकर टीम को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाया। पुजारा को प्‍लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया।

ऑस्‍ट्रेलिया की धरती पर भारत की टेस्‍ट क्रिकेट में ये छठी जीत है। एडिलेड में बड़ी जीत पर पूर्व क्रिकेटर्स और फैन्‍स ने भी सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को अपने ही अंदाज में बधाई दी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

TRENDING NOW

टीम इंडिया को अब 14 दिसंबर से पर्थ में मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरना है। एडिलेड में जीत के साथ इस मैच में भारतीय टीम के हौसले बुलंद होंगे। उम्‍मीद की जा रही है कि दूसरे टेस्‍ट तक पृथ्‍वी शॉ पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।