×

विराट एंड कंपनी काे जीत पर BCCI से भी मिली बधाई, कही ये बात

एडिलेड में टीम इंडिया ने 31 रनों से जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 10, 2018 3:46 PM IST

एडिलेड टेस्‍ट में टीम इंडिया ने मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया पर जीत दर्ज की। ऑस्‍ट्रेलिया की धरती पर भारत की छठी जीत पर फैन्‍स और पूर्व खिलाड़ियों के अलावा प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय और बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने भी बधाई दी।

विनोद राय ने कहा, ‘‘टीम को हार्दिक बधाई। विराट और उनके खिलाड़ियों ने शानदार जीत दर्ज की। यह टीम का शानदार प्रयास रहा और उम्मीद है कि खिलाड़ी जीत के लय को बरकरार रखेंगे।’’

पढ़ें: पृथ्वी शॉ ने शुरू किया दौड़ना, दूसरे टेस्ट में हो सकते हैं शामिल

उन्होंने कहा, ‘‘यह जीत 2003-04 में एडिलेड और 2007-08 में पर्थ में मिली जीत की तरह खास है।’’ राय ने इस मौके पर युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत की भी तारीफ की जिन्होंने मैच में 11 कैच लपक कर विश्व रिकाॅर्ड की बराबरी की।

पढ़ें:  एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजों ने मूर्खतापूर्ण क्रिकेट खेली: शास्त्री

सीओए प्रमुख् ने कहा, ‘‘यह शानदार उपलब्धि है और ऋषभ को बधाई।’’ खन्ना ने कहा कि आने वाले दिनों में कुछ खास होने वाला है और यह जीत उसकी शुरूआत है। उन्होंने कहा, ‘‘70 वर्षों में यह पहली बार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले मैच में जीत दर्ज की जो इसे और भी खास बनाता है। हम विराट और उनकी टीम की इस उपलब्धि पर इससे ज्यादा गौरवान्वित नहीं हो सकते। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि हम सीरीज जीतेंगे और इतिहास रचेंगे।’’

TRENDING NOW

(एजेंसी इनपुट के साथ)