×

गुवाहाटी टी20 में ऑस्ट्रेलिया की 8 विकेट से जीत, सीरीज 1-1 से बराबर

हेनरीके ने सबसे ज्यादा नाबाद 62 रन बनाए

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - October 10, 2017 10:18 PM IST

© Getty Images
© Getty Image

रांची टी20 में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने वाली टीम इंडिया, गुवाहाटी में 8 विकेट से हार गई। दूसरे टी20 में टीम इंडिया के बल्लेबाज नहीं चले और उसने स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 118 रन बनाए। इस छोटी सी चुनौती को हासिल करने में कंगारू टीम को कोई दिक्कत नहीं हुई। ट्रेविस हेड(48) और मोसेस हेनरीक्स(62) ने  15.3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही टी20 सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। टी20 सीरीज का आखिरी मैच अब हैदराबाद में होगा जहां शुक्रवार को सीरीज के विजेता का फैसला होगा।

हेड-हेनरीके ने दिलाई जीत

छोटे लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने दो विकेट जल्दी गंवा दिए थे। कप्तान वॉर्नर बुमराह की गेंद पर सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। एरन फिंच भी 8 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद ऑलराउंडर हेनरीके और ट्रेविस हेड ने जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत दिलाई। हेनरीके ने शानदार अर्धशतक लगाया और नाबाद 62 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने भी नाबाद 48 रन की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के बीच 109 रनों की साझेदारी हुई। एडम जंपा के जाल में फंसे एम एस धोनी, ऐसे लिया विकेट: वीडियो

TRENDING NOW

टीम इंडिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन भी बहुत खराब रहा। खासकर कुलदीप यादव खासे महंगे रहे। हेनरीके और हेड ने स्पिनर्स के खिलाफ बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी की। खासकर हेनरीके ने कुलदीप यादव की गेंद पर चार छक्के जड़े। कुलदीप यादव ने अपने 4 ओवर में 46 रन खर्चे और वो एक भी विकेट नहीं ले सके। हेड और हेनरीके ने 15.3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी।
ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के साथ ही टी20 में भारत का विजयरथ रुक गया। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 7 टी20 मैच जीते थे लेकिन गुवाहाटी में विराट सेना जीत का कारनामा दोहरा नहीं सकी।