This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
स्टीवन स्मिथ का इशारा खेल भावना से खिलवाड़: वीवीएस लक्ष्मण, सुनील गावस्कर
बैंगलौर टेस्ट के दौरान डीआरएस के लिए ड्रेसिंग रूस में सलाह मांगने की कोशिश कर रहे थे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान।
Written by Press Trust of India
Last Updated on - March 8, 2017 1:02 PM IST


सुनील गावस्कर और वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ के भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में डीआरएस रैफरल लेने के लिये ड्रेसिंग रूम से मदद के लिये इशारा करने की आलोचना की और कहा कि इससे खेल भावना का उल्लघंन हुआ। इस घटना के बारे में पूछने पर जो तेजी से विवाद में तब्दील हो गया तो गावस्कर ने कहा, “काफी लोग कमेंट्री बाक्स में इसके संबंध में बात कर रहे थे कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कम्प्यूटर इस्तेमाल करने वाले लड़के से इशारा लेने के लिये ड्रेसिंग रूम की ओर देखा कि उन्हें डीआरएस रैफरल लेना चाहिए या नहीं।”
उन्होंने एनडीटीवी से कहा, “यह काफी खुल्लम खुल्ला है जिसमें पीटर हैंड्सकोंब ने स्मिथ को सुझाव दिया और फिर स्मिथ ने ड्रेसिंग रूम में लड़के से पूछा। मुझे नहीं लगता कि यह खेल भावना के अंतर्गत था। हमें देखना होगा कि आईसीसी और मैच रैफरी क्या करते हैं।” कोहली ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को डीआरएस के बारे में पूछने के लिये ड्रेसिंग रूम की ओर देखा था। [ये भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन-रवीद्र जडेजा टेस्ट रैंकिग में शीर्ष पर आने वाली पहली स्पिन जोड़ी]
गावस्कर ने कहा, “आपको खुद ही 15 सेकेंड के अंदर डीआरएस पर फैसला लेना होता है। मैंने पहले की घटनायें नहीं देखी लेकिन आज स्मिथ स्पष्ट रूप से ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा कर रहे थे।” उन्होंने कहा, “अगर भारतीय कप्तान कह रहा है कि उसने ऐसी चीज पहले भी देखी है तो मुझे लगता है कि मैच रैफरी और अंपायर को इस ओर ध्यान देना चाहिए।”
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और आकाश चोपड़ा ने भी इस मुद्दे पर स्मिथ की आलोचना की। लक्ष्मण ने ट्वीट किया, “जिस तरह से स्टीव स्मिथ ने रिव्यू लेने के लिये ड्रेसिंग रूम की ओर देखा, उससे सचमुच निराश हूं। यह पूरी तरह से खेल भावना के विपरीत है??” चोपड़ा ने लिखा, “आप रिव्यू लेने के लिये ड्रेसिंग रूम की ओर से संकेत लेने के लिये देख रहे हो??? अब..यह धोखाधड़ी है।” [ये भी पढ़ें: स्टीवन स्मिथ ने ड्रेसिंग रूम से मदद मांगने की गलती स्वीकार की]
Really disappointed with the way @stevesmith49 looked @ the dressing room 2 take a review.Totally against the spirit of the game #INDvsAUS
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) March 7, 2017
But calling him a cheat is a bit stiff. https://t.co/lO5VWCCsQZ
— Adam Gilchrist (@gilly381) March 7, 2017
Wouldn’t have called it a ‘brain fade’ then…
The #DRS law clearly states that you can’t ask for help from the dressing room. https://t.co/dcYdYt2r2G— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 7, 2017
TRENDING NOW
हालांकि ऑस्ट्रेलियाई महान क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि स्मिथ ने जो कुछ किया, उसके लिये उसको धोखेबाज कहना ज्यादा ही कड़ा होगा। गिलक्रिस्ट ने कहा, “मैं रिव्यू लेने वाले युग में नहीं खेला, लेकिन मुझे संदेह है कि यह नियमों के खिलाफ होगा। यह अच्छी चीज नहीं है। निश्चित रूप से उसे को फटकार लगेगी और सब ठीक हो जायेगा।”