×

'सिडनी में हमारा फोकस रिकॉर्ड बचाने पर नहीं बल्कि अच्‍छे प्रदर्शन पर होगा'

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच गुरुवार से सिडनी टेस्‍ट की शुरुआत होगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 2, 2019 2:10 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम भारत के खिलाफ पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज गंवाने की संभावना से परेशान नहीं है और चौथे टेस्ट में उसका ध्यान प्रतिस्पर्धी होने पर रहेगा।

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है लेकिन मौजूदा सीरीज में मेहमान टीम 2-1 से आगे है और इतिहास रचने के लिए गुरुवार से हो रहे टेस्ट में विराट कोहली की टीम को मेजबान टीम के खिलाफ सिर्फ ड्रॉ की दरकार है।

पेन ने स्वीकार किया, ‘‘मेरा ध्यान इसपर है कि हम अपने प्रदर्शन में सुधार करें और अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलें। हम जिस भी टेस्ट में खेलें उसे जीतना चाहते हैं। कभी कभी ऐसा करना संभव नहीं होता। हम फिलहाल दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम के खिलाफ खेल रहे हैं जो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।’’

पढ़ें:- सिडनी में स्पिनर पर फंसा पेंच, कुलदीप, अश्विन और जडेजा अंतिम 13 में

ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में तीसरे टेस्ट में 137 रन से हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सीरीज गंवाने के बारे में काफी नहीं सोचा है। अलग अलग खिलाड़ी प्रेरणा के लिए अलग अलग चीजों का इस्तेमाल करते हैं। मेरी प्रेरणा यह सुनिश्चित करना है कि हमारे प्रदर्शन में सुधार हो, हम हर समय प्रतिस्पर्धी रहें और भारत के खिलाफ अच्छी चुनौती पेश करें।’’

पेन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया का अनुभवहीन बल्लेबाजी क्रम मेलबर्न में नाकाम रहा लेकिन धीरे-धीरे अपनी गलतियों से सीख रहा है। ऑस्ट्रेलिया का कोई बल्लेबाज मौजूदा सीरीज में शतक नहीं जड़ पाया है और कप्तान को उम्मीद है कि अंतिम मैच में टीम इसकी भरपाई करेगी।

पढ़ें:- बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी की क्‍लोजिंग सेरेमनी से सुनील गावस्‍कर ने बनाई दूरी

उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता है कि बिना शतक जड़े हम अधिक मैच नहीं जीतने वाले और हमने इस बारे में बात भी की है। हम इसमें सुधार को लेकर उत्सुक हैं।’’ पेन ने इस सुझाव को भी खारिज किया कि वह अंतिम टेस्ट में बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आ सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने हैरानी जताई कि भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चोट के कारण शायद अंतिम टेस्ट में नहीं खेल पाएं। ऑस्ट्रेलिया पिच को देखने के बाद लेग स्पिन ऑलराउंडर मार्नस लबशायन को डेब्‍यू का मौका दे सकता है।

TRENDING NOW

पेन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमारे कुछ बल्लेबाज इस खबर (अश्विन के संभवत: नहीं खेलने की खबर) को सुनकर खुश होंगे। लेकिन हमें पता है कि उनके पास कुछ और स्पिनर हैं। कुलदीप यादव युवा है लेकिन प्रतिभावान है और रविंद्र जडेजा ने मेलबर्न में उनके लिए अच्छा किया।’’