×

कोहली को आउट करने के बावजूद अपने प्रदर्शन से निराश है कंगारू स्पिनर

भारत ने पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से पराजित किया था

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 5, 2020 3:36 PM IST

India vs Australia 2020/21: भारत के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में चोटिल एश्टन एगर की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किए गए लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन अपने प्रदर्शन से निराश हैं। स्वेपसन ने कैनबरा के मनुका ओवल में खेले गए पहले टी20 में दो ओवर में 21 रन देकर विराट कोहली का विकेट लिया।

उन्होंने सोनी नेटवर्क से कहा ,‘मैं अपनी गेंदबाजी से थोड़ा निराश हूं।’ उन्होंने हालांकि कहा कि पहले ओवर में कोहली का विकेट मिलने से राहत मिली। उन्होंने कहा ,‘मेरी पहली तीन गेंदें अच्छी नहीं थी। चौथी गेंद पर कोहली का विकेट मिलने से दबाव हट गया।’

जानें, कब-कहां देखें IND-AUS दूसरे टी20 की Live Streaming और Telecast

उन्होंने कहा ,‘मैं इतना रोमांचित हो गया और इस अति रोमांच के साथ अच्छे प्रदर्शन का दबाव तो था ही। मैं थोड़ा नर्वस हो गया था। कुल मिलाकर मैं अपने प्रदर्शन से निराश हूं लेकिन इस तरह का विकेट लेना हमेशा अच्छा होता है।’

सहवाग ने धवन को क्यों कहा कि ससुराल में खूब-खूब रन बनाओ, जानिए पूरी डिटेल

यह पूछने पर कि क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो लेग स्पिनर एक साथ खेल सकते हैं , उन्होंने कहा ,‘टी20 प्रारूप में लेग स्पिनरों की भूमिका अहम होती है। बिग बैश लीग, इंडियन प्रीमियर लीग या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, सभी में स्पिनरों ने प्रभावित किया है ।’

TRENDING NOW

सीरीज का दूसरा टी20 रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।