×

थर्ड अंपायर ने ठुकरा दी थी अपील, कोहली ने रिव्यू लेकर गिराया बांग्लादेश का 10वां विकेट

विराट कोहली ने हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में 204 रनों की पारी खेली थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - February 13, 2017 5:31 PM IST

विराट कोहली  © AFP
विराट कोहली © AFP

टीम इंडिया ने हैदराबाद टेस्ट में बांग्लादेश को पांचवें दिन के दूसरे सेशन में 208 रनों से हरा दिया और मैच अपने नाम कर लिया। जाहिर है कि शायद मैच में टीम इंडिया को आधे घंटे बाद जीत नसीब होती लेकिन विराट कोहली की सूझबूझ ने टीम इंडिया को जीत जल्दी दिलवा दी। दरअसल बांग्लादेश के 9 विकेट गिर चुके थे। इसलिए अंपायरों ने चायकाल को आधे घंटे के लिए आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। इसी बीच अश्विन की गेंद तस्किन अहमद के बैट- पैड में टकराई और जोरदार अपील देखने को मिली। अंपायर ने अंततः निर्णय को तीसरे अंपायर को भेज दिया। चूंकि, अंपायर ने इसे कॉट बिहाइंड के लिए तीसरे अंपायर को रेफर किया था। कैमरे से करीबी से जांचने के बाद पता चला कि बैट और गेंद के बीच कोई संपर्क ही नहीं हुआ। इसलिए तीसरे अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट करार दे दिया।

इसके बाद अश्विन ने कोहली को एल्बीडब्ल्यू के लिए रिव्यू लेने के लिए कहा और अंततः कोहली ने रिव्यू लेने का निर्णय ले लिया। तीसरे अंपायर ने जांचा कि गेंद और बल्ले के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ है और गेंद स्टंप्स की सीध में पैड से टकराई है। इन परिस्थितियों को देखते हुए अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दे दिया और इस तरह बांग्लादेश का 10वां विकेट गिर गया और टीम इंडिया ने मैच जीत लिया। ये अपने तरह की अनोखी बात देखने को मिली जब दो बार निर्णय तीसरे अंपायर के पास भेजा गया।  ये भी पढ़ें: भारत बनाम बांग्लादेश हैदराबाद टेस्ट मैच की हाईलाइट्स

TRENDING NOW

विराट कोहली ने इस मैच को जीतने के साथ ही लगातार 19 मैचों में बतौर कप्तान अजेय रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही कोहली ने सुनील गावस्कर के 18 मैचों में अजेय रहने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। कोहली ने हैदराबाद टेस्ट में 204 रनों की पारी खेली थी और लगातार तीन टेस्ट सीरीजों में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले पहले कप्तान बने थे। इसके अलावा उन्होंने एक होम सीजन में सर्वाधिक रन बनाने के वीरेंद्र सहवाग(1,105) के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया।