×

मौके का पूरा फायदा उठाना चाहूंगा: अभिनव मुकुंद

पांच साल बाद टीम में वापसी कर रहे मुकुंद ने कहा टीम में वापस आकर खुश हूं।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Published: Feb 08, 2017, 01:41 PM (IST)
Edited: Feb 08, 2017, 01:41 PM (IST)

अभिनव मुकुंद © AFP
अभिनव मुकुंद © AFP

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच के लिए पांच साल बाद टीम में वापसी कर रहे अभिनव मुकुंद ने कहा कि वह टीम में वापस आकर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, “मुझे भारत के लिए खेलेते हुए काफी समय हो गया था। पिछले पांच सत्रों में मैंने बहुत कुछ अनुभव किया है। कभी मैं परेशान था तो कभी उत्सुक लेकिन अब मैं काफी शांत हूं।” ताज्जुब की बात है कि पांच साल पहले जब अभिनव भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा थे तब भी टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर थी और अब जब वापसी कर रहे है तब भी टीम शीर्ष पर बनी हुई है। ये भी पढ़ें: एक मैच से दो सालों के प्रदर्शन को अनदेखा नहीं किया जा सकता: विराट कोहली

अभिनव ने बीसीसीआई टीवी से बात करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा, “मैने लगातार अपने प्रदर्शन पर ध्यान दिया और बड़ी पारियां खेली जिस वजह से मैं यहां वापस हूं। मैं चयनकर्ताओं का शुक्रिया करना चाहूंगा जिन्होंने मुझे मौका दिया। अब मैं पहले से काफी तैयार हूं, अगर मुझे खेलने का मौका मिलेगा तो मैं थोड़ा नर्वस तो रहूंगा लेकिन अब मुझमें पहले से कहीं ज्यादा आत्मविश्वास है।” इस तरह से अचानक टीम में मौका मिलने पर उन्होंने कहा, “मैंने चयन के लिए कुछ खास नहीं किया था। हालांकि मैं पहले कई बार चयन का इंतजार करता था और अपना नाम नहीं देखकर परेशान होता था। लेकिन इस बार मुझे पता भी नहीं था कि टीम का चयन हो रहा है। शायद यही तरीका भी है कि जब आप किसी बात की उम्मीद नहीं रखते हो तब आपके साथ ऐसा कुछ हो जाता है।” विराट कोहली की कप्तानी में खेलने के बारे में अभिनव ने कहा, “विराट को मैं अंडर-19 के समय से जानता हूं तो यह सब मेरे लिए पुराने दिनों जैसा होगा। वह अब विश्व स्तर का खिलाड़ी है तो मुझे उसे करीब से खेलते देखने का मौका मिलेगा।” अभिनव ने यह भी बताया कि सभी खिलाड़ियों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने यह भी कहा कि वह सभी से बात करके उनके अनुभव जानना चाहूंगा ताकि मुझे इससे मदद मिले। ये भी पढ़ें: टी20 मैच में दिल्ली के मोहित अहलावत ने बनाए 300 रन

TRENDING NOW

अभिनव भारत ए टीम के लिए बांग्लादेश के खिलाफ खेल चुके हैं। अभिनव ने मजाकिया लहजे में कहा, “कई लोग मुझसे पूछ चुके हैं कि पर मैं बताना चाहूंगा कि मैं सिर्फ 29 साल का हूं। मैंने नौ साल प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला है। इस अनुभव का मैं पूरा इस्तेमाल करूंगा। मैं इस मौके का फायदा उठाना चाहूंगा।