×

विश्व कप: बांग्लादेश को 28 रन से पीट सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

भारत के विजय अभियान को पिछले मुकाबले में इंग्‍लैंड ने 31 रन से हराकर रोका था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 2, 2019 11:04 PM IST

नमस्‍कार, क्रिकेटकंट्री हिन्‍दी में आपका स्‍वागत है। आज आप आईसीसी विश्‍व विश्‍व कप 2019 में भारत और बांग्‍लादेश के बीच मैच की कवरेज लाइव ब्‍लॉग के माध्‍यम से हमारे साथ देखेंगे। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से बर्मिंघम के एजबेस्‍टन में खेला जाना है।


विश्‍व कप में टीम इंडिया के अजेय अभियान पर पिछले मैच में इंग्‍लैंड ने ब्रेक लगाई। विराट कोहली की टीम को इस मैच में 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इसके बावजूद भी टीम इंडिया की स्थिति काफी मजबूत है। भारत को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बाकी बचे दो मैचों में से एक में जीत दर्ज करनी है।

टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर का ज्‍यादा साथ नहीं निभाना परेशानी का सबब बना हुआ है। इंग्‍लैंड के खिलाफ मैच में टीम को इसी समस्‍या से जूझना पड़ा था। भारत की बल्‍लेबाजी काफी हद तक शुरुआती तीन बल्‍लेबाजों पर ही टिकी नजर आ रही है। मध्‍यक्रम के बल्‍लेबाजों को भी इसमें अपना योगदान देना होगा। चोटिल विजय शंकर की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में जगह दी गई है। हालांकि भारत-बांग्‍लादेश मुकाबले में उनके प्‍लेइंग इलेवन का हिस्‍सा बनने की उम्‍मीद न के बराबर ही है।

TRENDING NOW

वहीं, बांग्‍लादेश के स्‍टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस वक्‍त शानदार फॉर्म में चल रहे है। बांग्‍लादेश चाहेगा कि भारत को हराने के बाद वो अगले मैच में पाकिस्‍तान पर भी जीत दर्ज करें और सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी संभावना को बनाए रखे।