×

IND vs BAN: यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा सुनील गावस्कर का 53 साल पुराना रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल ने इस साल अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 929 रन बना लिए हैं. जायसवाल ने इस मामले में सुनील गावस्कर का कीर्तिमान तोड़ दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - October 1, 2024 3:50 PM IST

नई दिल्ली: भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ ग्रीन पार्क, कानपुर में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में कमाल का खेल दिखाया. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जायसवाल ने पहली पारी में 51 गेंदों पर 72 और और दूसरी पारी में 45 गेंद पर 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इन पारियों ने भारत को सात विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की.

गावस्कर ने इस पूरे साल ही कमाल का खेल दिखाया है. उन्होंने इस टेस्ट मैच में अपने कमाल के खेल की मदद से सुनील गावस्कर के कीर्तिमान को तोड़ दिया. वह 23 वर्ष की उम्र पूरी करने से पहले एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए. गावस्कर ने 23 साल की उम्र पूरी करने से पहले 1971 में 918 रन बनाए थे.

जायसवाल की उम्र अभी 22 साल और 278 है. और वह इस साल टेस्ट में 929 रन बना चुके हैं. इस साल भारत को अभी सात टेस्ट मैच और खेलने हैं और ऐसे में जायसवाल के खाते में और कई रन जुड़ सकते हैं.

जायसवाल ने 2024 के साल में 66.35 के औसत से 929 रन बनाए हैं. इसमें दो सेंचुरी और छह हाफ सेंचुरी शामिल हैं. जायसवाल के प्रदर्शन में निरंतरता साफ नजर आती है.

TRENDING NOW

कानपुर में दूसरे टेस्ट मैच में जायसवाल सिर्फ दूसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए जिन्होंने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 50 या उससे ज्यादा रन 100 या उससे ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हों. सहवाग ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में 46 गेंद पर 55 और 55 गेंद पर 55 रन बनाए हैं.