×

IND vs ENG: दूसरे T20I में कैसी होगी चेन्नई की पिच, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका रहेगा दबदबा

चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा. इस पिच पर किसका दबदबा रहेगा. क्या बल्लेबाज जोर दिखाएंगे या गेंदबाजों का जलवा रहेगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - January 24, 2025 11:40 AM IST

भारत ने इंग्लैंड को पहले टी20 इंटरनेशनल में 7 विकेट से आसानी से हराया. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम शनिवार को सीरीज के दूसरे मैच में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर भिड़ेगी. भारत जहां सीरीज में अपनी बढ़त को मजबूत करना चाहेगा वहीं इंग्लैंड की कोशिशें सीरीज में वापसी पर होंगी.

भारत ने पहले टी20 इंटरनेशनल में भारत ने मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया था. कोलकाता की पिच पर भारत तीन स्पिनर्स के साथ उतरा था और यह फैसला सही भी साबित हुआ. वरुण चक्रवर्ती ने तीन और अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए थे. वहीं रवि बिश्नोई भले ही विकेट न ले पाए हों लेकिन उन्होंने रनगति पर लगाम लगाकर रखा था. ऐसे में चेन्नई में टीम में भी शमी को जगह मिलने की गुंजाइश कम है. इसकी वजह चेन्नई की पिच का मिजाज है.

चेन्नई की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है. आईपीएल में भी यह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का होम ग्राउंड है जो अपने स्पिन आक्रमण के लिए मशहूर है. तो बल्लेबाजों को रन बनाने में यहां खासी मशक्कत करनी पड़ सकती है. इस मैदान पर पुरुष क्रिकेट में सिर्फ दो ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. भारत ने इसमें से एक जीता है और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. एक बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. और एक बार रनों का पीछा करने वाली टीम जीती है.

TRENDING NOW

वहीं अगर कुल मिलाकर टी20 इंटरनेशनल मैचों की गिनें, जिसमें महिला टी20 इंटरनेशनल मैच भी शामिल हैं, तो इस मैदान पर 9 मैच खेले गए हैं. वहीं पहले बैटिंग टीम 6 बार जीती है. दो बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है. पहली पारी का औसत स्कोर 150 और दूसरी पारी का औसत 122 रन है.