×

भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा टेस्ट, चायकाल: विराट कोहली शतक के करीब, भारत अभी भी 52 रन पीछे

विराट कोहली को अपना 15वां टेस्ट शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 17रनों की दरकार है

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - December 10, 2016 2:23 PM IST

live cricket score, live score, live score cricket, india vs england live, india vs england live score, ind vs england live cricket score, india vs england 4th test match live, india vs england 4th test live, cricket live score, cricket score, cricket, live cricket streaming, live cricket video, live cricket, cricket live Mumbai
विराट कोहली ने एक बार फिर से शानदार खेल दिखाया © AFP

इंग्लैंड के खिलाफ पहले सेशन में शानदार खेल दिखाने के बाद दूसरे सेशन में भारतीय पारी लड़खड़ा गई। लंच तक सिर्फ 2 विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम चायकाल तक अपने 6 विकेट 348 रनों पर खो चुकी थी। आज मैच के तीसरे दिन दूसरे सत्र में इंग्लिश गेंदबाजों ने वापसी करते हुए 4 विकेट जल्दी-जल्दी झटककर भारत के बड़ी बढ़त लेने के सपनों पर पानी फेर दिया। भारत अभी भी इंग्लैंड से 52 रन पीछे हैं। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान विराट कोहली 83 रन बना कर विकेट पर टिके हुए हैं, जबकि दूसरे छोर पर कप्तान का साथ निभाते हुए रवीन्द्र जडेजा 22 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

इससे पहले आज मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो भारत को पहला झटका जल्दी ही लग गया। कल 47 रन पर नाबाद लौटने वाले चेतेश्वर पुजारा बिना कोई रन जोड़े दिन की दूसरी ही गेंद पर जेक बॉल का शिकार बने। पुजारा ने विजय के साथ शतकीय साझेदारी निभाते हुए 107 रन जोड़े। कल भारत को एकमात्र झटका लोकेश राहुल(24) के रूप में लगा था। इसके बाद कप्तान कोहली और मुरली विजय ने जमकर बल्लेबाजी करते हुए भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। इसी दौरान मुरली विजय ने अपना 8वां शतक भी पूरा किया। दूसरे छोर पर कोहली ने भी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए विजय का बखूबी साथ निभाया। लंच तक दोनों ने भारत का स्कोर 2 विकेट पर 247 रन पहुंचा दिया था और भारतीय टीम इंग्लैंड पर बड़ी बढ़त बनाती दिख रही थी। [Also Read: भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा टेस्ट, तीसरा दिन हिंदी लाइव ब्लॉग]

लेकिन खेल के दूसरे सत्र में मेहमान टीम ने वापसी करते हुए सबसे पहले शतकवीर विजय(136) को पवेलियन भेजा। विजय ने राशिद का शिकार बनने से पहले कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी निभाई। इसके करुण नायर(13) और पार्थिव पटेल(15) ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक सके। नायर मोइन अली का शिकार बने तो पार्थिव को रूट ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। शानदार फॉर्म में चल रहे अश्विन(0) आज खाता भी नहीं खोल सके और रूट के दूसरे शिकार बने। [Also Read: भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा टेस्ट, फुल स्कोरकार्ड हिंदी में]

TRENDING NOW

चार जल्दी विकेट गंवाकर भारतीय टीम एक बार फिर मुश्किल में दिख रही थी लेकिन कप्तान कोहली ने एक छोर संभाले रखा और फिर जडेजा के साथ मिलकर पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी निभाई और भारतीय पारी को सिमटने से बचाया। चायकाल के समय जब खेल रूका तो कप्तान कोहली अपने 15वें टेस्ट शतक से मात्र 17 रन दूर थे।