अपना 15वां टेस्ट शतक जमाने के साथ विराट कोहली ने कई और उपलब्धियां अपने नाम की © IANS
कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में अपना 15वां टेस्ट शतक जमाने के साथ कीर्तिमानों की झड़ी लगा दी। कोहली ने कप्तान के रूप में शतक जमाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के 7 शतकों को पीछे छोड़ते हुए अपना आठवां शतक जमाया है। कप्तान के तौर पर शतक जमाने के मामले में कोहली अब सिर्फ मोहम्मद अजहरूद्दीन(9) और सुनील गावस्कर(11) से पीछे हैं और जिस तरह वह शतक बना रहे हैं जल्दी ही इन दोनों को भी पीछे छोड़ देंगे। कोहली ने कप्तान के रूप में 2,000 रन भी पूरे किये।
इसके अलावा कोहली बतौर कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। कोहली अभी तक इस सीरीज में कप्तान की हैसियत से 552* रन बना चुके हैं। कोहली से पहले यह रिकॉर्ड गावस्कर के नाम था जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में 500 रन बनाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अजहरूद्दीन हैं उन्होंने 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान के रूप में एक सीरीज में 426 रन बनाए थे। [Also Read: भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा टेस्ट, तीसरा दिन: विराट कोहली ने जमाया 15वां शतक, भारत को 51 रनों की बढ़त]
वैसे कप्तान के तौर पर एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी की बात करें तो कोहली दूसरे नंबर पर हैं। एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है, उन्होंने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक सीरीज में 732 रन बनाए थे। इसके बाद 552* रनों के साथ कोहली का नंबर आता है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी गावस्कर हैं, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ 2006 में बतौर कप्तान 496 रन बनाने वाले राहुल द्रविड़ चौथे नंबर पर हैं। [Also Read: भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा टेस्ट, फुल स्कोरकार्ड हिंदी में]
अपना 15वां शतक जमाते ही कोहली एक साल में 4 या उससे ज्यादा शतक जमाने वाले एशियाई कप्तान भी बन गए। किसी एशियाई बल्लेबाज द्वारा एक साल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड महेला जयवर्धने के नाम है, उन्होंने 2007 में कुल 5 शतक कप्तान के तौर पर बनाए थे। इसके अलावा विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, इंजमाम उल हक एक साल में कप्तान रहते हुए 4-4 शतक जमा चुके हैं।
अगर भारत के लिए एक सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने की बात करें तो सबसे ज्यादा 6 बार ये कारनामा सुनील गावस्कर ने अंजाम दिया है। इसके अलावा गुंडप्पा विश्वनाथ, मोहिंदर अमरनाथ, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली 2-2 बार एक सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा अंजाम दे चुके हैं।