मोईन अली ने पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड को संभालते हुए शानदार शतक जमाया © Getty Images
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल इंग्लैंड ने खराब शुरूआत के बावजूद पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 284 रन बना चुके हैं। इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने शानदार शतक जमाया। मोईन ने जो रूट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभा कर इंग्लैंड को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला। रूट ने भी 88 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। दिन का खेल खत्म होने तक मोईन 120रन और बेन स्टोक्स 5 रन बनाकर विकेट पर टिके हुए थे।
इससे पहले आज सुबह टॉस इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उनका यह फैसला गलत साबित होता जब ईशांत शर्मा ने सलामी बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स(1) को पवेलियन भेज कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद कप्तान कुक ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 11,000 रन पूरे किये। वह टेस्ट में 11,000 रनों के आंकड़े को छूने वाले दसवें बल्लेबाज बने। लेकिन कुक अपने इस माइलस्टोन का जश्न ठीक ढंग से नहीं मना सके और 10 रन बनाकर एक बार फिर से रवीन्द्र जडेजा का शिकार बने। रवीन्द्र जडेजा ने कुक को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। ये भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड पांचवे टेस्ट का फुल स्कोरकार्ड यहां देखें
दोनों सलामी बल्लेबाजों को गंवाने के बाद जो रूट और मोइन अली ने इंग्लैंड की पारी को संभाला और टीम का स्कोर 150 के पार ले गए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। इसी बीच रूट ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। भारत के खिलाफ अब तक खेले सभी टेस्ट मैचों में रूट ने 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी जरूर खेली है। दूसरे छोर पर मोइन ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। रूट एक और शतक की ओर तेजी से बढ़ रहे थे कि तभी जडेजा की गेंद पर गच्चा खा गए। रूट ने आउट होने से पहले 88 रनों का योगदान दिया। ये भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड, पांचवा टेस्ट, पहला दिन, हिंदी लाइव ब्लॉग
रूट के आउट होने के बाद दूसरे छोर पर संभल कर खेल रहे मोईन ने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर रन बनाने का सिलसिला जारी रखा। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड का स्कोर 250 के पार पहुंचाया। लेकिन जडेजा ने एक बार फिर से इंग्लैंड को झटका दिया और इस बार उनका शिकार बने बेयरस्टो। जडेजा ने बेयरस्टो को 49 के स्कोर पर लोकेश राहुल के हाथों कैच आउट कराया। दूसरे छोर पर नजरे जमा चुके मोईन ने अमित मिश्रा की गेंद पर 1 रन लेकर सीरीज में अपना दूसरा शतक पूरा किया। दिन का खेल खत्म होने तक मोईन और बेन स्टोक्स की जोड़ी 31रन जोड़ चुकी थी। आज भारत के हिस्से में 4 सफलता आई जिसमें 3 विकेट जडेजा ने झटके जबकि एक सफलता ईशांत के हिस्से में आई।