×

Sam Curran की ताबड़तोड़ पारी ने दोहराया इतिहास, बनाया नंबर-8 पर सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर

Sam Curran ने हारी हुई बाजी में जान फूंक दी. हालांकि वो टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 28, 2021 11:02 PM IST

इंग्‍लैंड के स्‍टार ऑलराउंडर सैम कर्रन (Sam Curran) ने भारत के खिलाफ (India vs England) वनडे सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में 83 गेंदों पर 95 रनों की पारी खेली. वो अंत तक अपनी टीम को जिताने के लिए संघर्ष करते रहे. हालांकि इसके बावजूद इंग्‍लैंड को मैच में सात विकेट से शिकस्‍त झेलनी पड़ी. कर्रन इस हार के बावजूद भी अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड करने में सफल रहे.

वनडे में नंबर-8 पर सबसे बड़ा स्‍कोर

सैम कर्रन (Sam Curran) ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में नंबर-8 या इससे नीचे बल्‍लेबाजी करते हुए अबतक का सबसे बड़ा स्‍कोर बना लिया है. किसी भी बल्‍लेबाज ने 50 ओवरों के क्रिकेट में 95 रन से अधिक स्‍कोर इतने निचले क्रम पर खेलते हुए नहीं बनाया है.

क्रिस वोक्‍स की बराबरी की

सैम कर्रन भले ही आठवें नंबर पर खेलते हुए वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्‍कोर बनाने में सफल रहे हों लेकिन इससे पहले उनकी ही टीम के खिलाड़ी क्रिस वोक्‍स भी ये कारनामा कर चुके हैं. वोक्‍स ने साल 2016 में नॉटिंघम में खेलते हुए श्रीलंका के खिलाफ 95 रनों की ही नाबाद पारी खेली थी.

दूसरे स्‍थान पर हैं आंद्रे रसेल

TRENDING NOW

वेस्‍टइंडीज के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज आंद्रे रसेल आठवें नंबर पर बल्‍लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्‍थान पर हैं. रसेल ने साल 2011 में भारत के खिलाफ 92 रन की नाबाद पारी खेली थी. ऑस्‍ट्रेलिया के नॉथन कूल्‍टर नाइल ने भी आठवें स्‍थान पर 92 रन ही बनाए हैं. इसके बाद तीसरे स्‍थान पर वेस्‍टइंडीज के रवि रामपाल हैं जिन्‍होंने साल 2011 में भारत के खिलाफ इस स्‍थान पर 86 रन बनाए थे.