×

भारतीय टीम इंग्लैंड का भी कर सकती है सूपड़ा साफ: सौरव गांगुली

सौरव गांगुली ने कहा इंग्लैंड टीम का हाल भी न्यूजीलैंड की तरह कर सकता है भारत

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 3, 2016 10:31 AM IST

 

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और साथी खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर © Getty Images
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और साथी खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर © Getty Images

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इंग्लैंड सीरीज को लेकर भविष्यवाणी की है। गांगुली ने इंग्लैंड को सचेत करते हुए कहा कि भारत आगामी टेस्ट सीरीज में उसका भी सफाया कर सकता है। भारत और इंग्लैंड के बीच नौ नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। आपको बता दें कि भारत ने हाल ही में न्यूजीलैंड का भी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 3-0 से सूपड़ा साफ किया था। गांगुली ने कहा, ‘भारतीय टीम इस समय खेल दिखा रही है। न्यूजीलैंड की ही तरह मुझे एक और सीरीज में क्लीनस्वीप होने की उम्मीद है। इंग्लैंड को सचेत की जरूरत है।’

गांगुली की ही तरह इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी कह चुके हैं कि इंग्लैंड में स्तरीय स्पिन गेंदबाजों की बेहद कमी है और उनके बल्लेबाज बांग्लादेश में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए। वॉन ने कहा था कि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे धुरंधर स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ नुकसान से बचने के लिए संयम से खेलना होगा। इंग्लैंड टीम का भारत का दौरा काफी लंबा है ऐसे में। दौरे में इंग्लैंड को पांच टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं।  ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के इन पांच रिकॉर्डों को तोड़ सकते हैं ऐलेस्टर कुक

TRENDING NOW

हाल ही में भारत ने अपनी टेस्ट टीम का ऐसान किया है। जिसमें रोहित शर्मा चोट के कराण बाहर हैं और हार्दिक पंड्या को टेस्ट टीम में शामिल किया है। इंग्लैंड की तरफ से उनके सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पहली तीम मैचों में खेलते नजर नहीं आएंगा। एंडरसन चोटिल हैं और फिट होने की जद्दोजहद में जुटे हैं। ये भी पढ़ें: आईसीसी चैंपिंयंस ट्रॉफी 2002 में जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दी थी रोमांचक शिकस्त