×

अंग्रेजों की बदतमीजी, भारतीय फैंस पर किए नस्लभेदी कॉमेंट!

मैदान पर फैंस के बीच झड़प होना आम बात है लेकिन नस्लवादी टिप्पणियां तो कतई स्वीकार नहीं की जानी चाहिए। लेकिन एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के फैंस यह बुनयादी बात भूल गए।

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - July 5, 2022 12:15 PM IST

बर्मिंगम: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड में है। टीम एजबेस्टन में मेजबान देश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पिछले साल बचा मुकाबला खेल रही है। मैच के चौथे दिन भारतीय फैंस को स्टेडियम के भीतर नस्लवादी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा।

भारतीय फैंस ने विजुअल्स और मेसेज सोशल मीडिया पर साझा किए हैं जिसमें उन्होंने बर्मिंगम की इस घटना के बारे में बताया है। इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रकिटे बोर्ड और वॉरविकशर ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए आधिकारिक बयान जारी किया है और वायदा किया है कि पूरी घटना की जांच की जा रही है।

एक भारतीय फैन ने ट्वीट किया, ‘एजबेस्टन ब्लॉक 22 एरिट होलिस में भारतीय फैंस के साथ नस्लवादी टिप्पणी की गई। लोग हमें करी C**ts और पाकी bas****s कह रहे थे। हमने वहां मौजूद अधिकारियों को रिपोर्ट किया और उन्हें कम से कम 10 बार उन लोगों को दिखाया लेकिन कोई मदद नहीं की गई। हमें बस अपनी सीटों पर बैठने के लिए कहा गया। @ECB_Cricket।’

इस ट्वीट के बाद कई फैंस ने इस घटना पर निराशा व्यक्त की। ईसीबी ने भी टि्वटर पर बताया कि मामले की जांच जारी है।

TRENDING NOW

ईसीबी ने ट्वीट किया, ‘हम यह जानकर बहुत फ्रिकमंद हैं कि आज के मैदान में नस्लवादी टिप्पणियों की खबर आई है। हम एजबेस्टन में अपने सहकर्मियों से बात कर रहे हैं जो इस मामले की जांच करेंगे। क्रिकेट में नस्लवाद की कोई जगह नहीं है। एजबेस्टन सुरक्षित और समावेशी माहौल तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।’