×

पूर्व दिग्गज ने कहा- पहले टेस्ट मैच में पारी घोषित कर भारत को कड़ा संदेश देने से चूक गए जो रूट

इंग्लैंड ने चेन्नई की टूटती पिच पर कुल बढ़त 350 रन से अधिक होने के बावजूद अपनी दूसरी पारी घोषित नहीं की थी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 14, 2021 2:22 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इयान चैपल (Ian Chappell) का मानना है कि पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में दूसरी पारी को घोषित नहीं करके इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) भारत को कड़ा संदेश देने से चूक गए। जिससे मेजबान टीम को सीरीज में आगे बढ़ते हुए मनोवैज्ञानिक फायदा मिलेगा। इंग्लैंड ने चेन्नई की टूटती पिच पर कुल बढ़त 350 रन से अधिक होने के बावजूद अपनी दूसरी पारी घोषित नहीं की थी।

चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो में अपने कालम में लिखा, ‘‘पहले टेस्ट में बेहतरीन ऑलराउंड खेल के बावजूद रूट महत्वपूर्ण मौके पर इंग्लैंड की मजबूती का पूरा फायदा उठाने में विफल रहे। दूसरी पारी में अटैक और डिफेंस के बीच असमंजस की स्थिति में पड़ने के बजाय इंग्लैंड को पारी समाप्त घोषित करके आक्रामक रवैया अपनाना चाहिए था।’’

इंग्लैंड ने दूसरी पारी में पूरी बल्लेबाजी की और आखिर में भारत के सामने 420 रन का लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड की टीम ने हालांकि काफी समय रहते हुए जीत दर्ज की थी।

TRENDING NOW

लेकिन आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान चैपल ने कहा, ‘‘इससे (पारी समाप्त घोषित करने) भारत के पास कड़ा संदेश जाता कि हम उनकी मजबूत बल्लेबाजी को लेकर चिंतित नहीं हैं। रूट अगर पारी समाप्त होने का इंतजार करने के बजाय पारी समाप्त घोषित करते तो इसका उन्हें श्रृंखला में बाद में मनोवैज्ञानिक फायदा मिलता।’’