×

ENG vs IND: टीम इंडिया की तैयारी है पूरी… जो रूट भी गिल सेना की मजबूती से वाकिफ

विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद बेशक, भारतीय टीम में एक बड़ा खालीपन आया है. लेकिन जैसाकि मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा भी था कि यह कुछ खिलाड़ियों के लिए मौके की तरह होगा. इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट भी मानते हैं कि टीम इंडिया ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. और वह भारत को हल्के में लेने की गलती नहीं कर रहे.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - June 18, 2025 7:10 PM IST

लीड्स: विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के बाद भारतीय टीम में एक खालीपन आया है. लेकिन इंग्लैंड का स्टार बल्लेबाज भारतीय टीम को हल्के में लेने की गलती नहीं करना चाहता. टीम के टॉप बल्लेबाज जो रूट भी मानते हैं कि टीम इंडिया इन दो स्टार और अनुभवी बल्लेबाजों के बिना भी भारतीय टीम ने 20 जून से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

रूट की यह राय हालांकि उनके कुछ हमवतन खिलाड़ियों के विचारों से अलग है. दोनों टीम शुक्रवार से हेडिंग्ले में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेंगी.

पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले रोहित और कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय सिलेक्टर्स ने 25 साल के शुभमन गिल पर भरोसा जताया है. गिल ऐसी टीम की कप्तानी करेंगे जिसमें युवा और अनुभवी दोनों तरह के खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है.

चौंतीस वर्षीय रूट ने बुधवार को ‘स्काई स्पोर्ट्स’ के कमेंटेटर और टीम के अपने पूर्व साथी स्टुअर्ट ब्रॉड से कहा, ‘आप केवल उत्साहित हो सकते हैं. ये वे सीरीज हैं जिनके लिए आप खेलते हैं. हमारे सामने जो अवसर हैं वे शानदार हैं.’

उन्होंने कहा, ‘आप जानते हैं कि एशेज आ रही है और आपसे इसके बारे में पूछा जाएगा. लोग भारत सीरीज में होने वाली घटनाओं को इससे जोड़कर देखेंगे लेकिन आपको एक शानदार टीम के खिलाफ काम करना होगा.’

रूट ने कहा, ‘आप सभी प्रारूपों में एक टीम के रूप में भारत की प्रगति को देखें और उन्होंने सभी विभागों में काम किया है- शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण, प्रतिभाशाली बल्लेबाज और एक बहुत ही मजबूत स्पिन आक्रमण.’

उन्होंने कहा, ‘वे दुनिया में कहीं भी प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हैं लेकिन घरेलू मैदान पर हमारा रिकॉर्ड शानदार है जो इस सीरीज को कड़े मुकाबले वाली बनाता है. हम इस सीरीज में आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे लेकिन साथ ही उनके लिए बहुत सम्मान के साथ भी उतरेंगे.’

पारंपरिक प्रारूप में 13000 से अधिक रन बनाकर रूट ने पहले ही खेल के महान खिलाड़ियों में अपनी जगह पक्की कर ली है और वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी मुकाबलों में अपने इस आंकड़े को और बढ़ाने की कोशिश करेंगे.

अपने मौजूदा 13,006 रन में से यॉर्कशायर के इस खिलाड़ी ने बेन स्टोक्स द्वारा कप्तान के रूप में उनकी जगह लेने के बाद तीन वर्ष में 3,117 रन बनाए हैं.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बॉयकॉट ने मेजबान देश के खिलाड़ियों से अपनी बल्लेबाजी की बैजबॉल (हमेशा आक्रामक होकर खेलने की शैली) शैली पर लगाम लगाने और सामान्य ज्ञान का इस्तेमाल करने का आग्रह किया है लेकिन रूट ने कहा कि इसे बैजबॉल कहना सही होगा.

TRENDING NOW

रूट ने कहा, ‘यह हमेशा नहीं बताया जा सकता है कि यह वास्तव में कैसा है – मुझे नहीं लगता कि इसे बैजबॉल कहना सही होगा. यह स्पष्ट रूप से एक बड़ा बदलाव है और यह बहुत सी टीमों के खेलने के तरीके से अलग है लेकिन इसे जितना माना जाता है, उससे कहीं अधिक इसका एक तरीका है.’