शुक्रवार को टीम के ऐलान के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रूट ने कहा, “जोफ्रा ने पहले मैच में अपने आंकड़ों से बेहतर गेंदबाजी की। टेस्ट टीम में वापस आने के बाद ये उनके लिए बेहतरीन शुरुआत थी। जाहिर है कि, ये (कोहनी की चोट) सेटबैक है लेकिन अच्छी बात ये है कि वो तीसरे मैच से पहले फिट हो जाएगा। इसलिए जब तक वो अगले कुछ दिन आराम करता है, वो सीरीज के बाकी मैचों के लिए पूरी तरह फिट हो जाएगा।”
उन्होंने कहा, “सभी उसके (एंडरसन) को चुने जाने के पक्ष में थे लेकिन आपको बड़ी तस्वीर पर ध्यान देना होता है। अगर वो आखिरी तीन में से दो मैचों के लिए उपलब्ध रहता है तो ये टीम के लिए बड़ी बात होगी।”
एंडरसन और आर्चर के अलावा विकेटकीपर जॉस बटलर और स्पिनर डॉमिनिक बेस को भी दूसरे टेस्ट के लिए आराम दिया गया है। उनकी जगह बेन फोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स और मोइन अली को मौका दिया गया है।
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टेस्ट स्क्वाड: जो रूट (कप्तान), डॉम सिबली, जो बर्न्स, डैन लॉरैंस, बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), मोइन अली, जैक लीच, क्रिस वोक्स, ओली स्टोन, स्टुअर्ट ब्रॉड।