×

बटलर बोले- बेयरस्‍टो के साथ विकेटकीपिंग के लिए कोई होड़ नहीं

उंगली की चोट के कारण बेयरस्टो साउथम्‍पटन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल नहीं हो सके और ऐसे में विकेटकीपर की भूमिका बटलर को सौंपी गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 2, 2018 8:56 PM IST

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जोस बटलर ने विकेटकीपिंग की भूमिका पर साथी खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो  के साथ प्रतिद्वंद्विता से साफ इनकार किया है।

वेबसाइट ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ की रिपोर्ट के अनुसार, बटलर ने कहा कि उनका ध्यान अपनी टीम के लिए विकेटकीपिंग मामले में पहली पसंद बनने पर नहीं है।

उंगली की चोट के कारण बेयरस्टो का चौथे टेस्ट मैच में खेलना तय नहीं माना जा रहा था, लेकिन टीम प्रबंधन ने एहतियात बरतते हुए उन्हें एक बल्लेबाज के रूप में चौथे टेस्ट मैच में शामिल किया। हालांकि वह ज्यादा सफल नहीं हो सके।

बेयरस्टो का कहना है कि वह अपनी चोट से उबरकर जल्द से जल्द विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभालना चाहते हैं। ऐसे में बटलर ने कहा कि उनके और बेयरस्टो के बीच इस भूमिका को लेकर कोई होड़ नहीं है।

बेयरस्टो की जगह बटलर चौथे टेस्ट मैच में विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं।

बटलर ने कहा,  ‘ ना  ही मेरी और ना  ही जॉनी की ओर से विकेटकीपिंग को लेकर हम दोनों के बीच कोई प्रतिद्वंद्विता है। यह कभी परेशानी रही ही नहीं।’

उन्होंने कहा, ‘ निश्चित तौर पर इस मैच में विकेटकीपर की भूमिका के लिए बेयरस्टो फिट नहीं थे। उनके लिए यह काफी निराशाजनक था, क्योंकि पिछले कुछ वर्षो में बेहतरीन रही है। जो भी हो रहा है, उससे मुझे और बेयरस्टो को कोई फर्क नहीं पड़ता।’

TRENDING NOW

पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज में इंग्‍लैंड की टीम 2-1 से आगे है।