×

LIVE BLOG

IND vs ENG 4th Test: शोएब बशीर ने कराई इंग्लैंड की वापसी, पहली पारी में भारत के सात विकेट गिरे

भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है जिसका आज दूसरा दिन है. भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. Ind vs Eng 4th test ranchi live score

Yashasvi Jaiswal
PIC- BCCI

IND vs ENG 4th Test Day 2: शोएब बशीर की धारदार गेंदबाजी से इंग्लैंड की टीम ने रांची टेस्ट में वापसी की है. भारत ने इंग्लैंड के 353 रन के जवाब में चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने सात विकेट गंवा दिए हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने सात विकेट पर 219 रन बनाए हैं. ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव क्रीज पर मौजूद हैं. भारतीय टीम इंग्लैंड की पहली पारी से 134 रन पीछे है.

दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर- 219/7

रांची टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत ने सात विकेट पर 219 रन बनाए हैं. ध्रुव जुरेल 30 रन और कुलदीप यादव 17 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच नाबाद 42 रन की साझेदारी हो चुकी है. भारतीय टीम इंग्लैंड से 134 रन पीछे है.

भारत ने 200 रन का आंकड़ा पार किया

भारत ने 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव के बीच 27 रन की साझेदारी हो चुकी है.

भारत को लगा सातवां झटका

भारत ने एक और विकेट गंवाया. रविचंद्रन अश्विन आउट. अश्विन सिर्फ 01 रन बनाकर टॉम हॉर्टली की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. 177 रन के स्कोर पर भारत ने सात विकेट गंवा दिए हैं.

भारत ने छठा विकेट गंवाया

भारत ने छठा विकेट गंवा दिया है. सरफराज खान 14 रन की पारी खेलकर टॉम हॉर्टली का शिकार बने. 171 रन के स्कोर पर भारत के छह बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. इंग्लैंड की पारी से 182 रन पीछे है टीम इंडिया.

भारत को लगा पांचवां झटका, यशस्वी जायसवाल आउट

भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल के रुप में पांचवां विकेट गंवा दिया है. जायसवाल ने 73 रन की पारी खेली. शोएब बशीर को चौथी सफलता मिली है. 161 रन के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है.

रन आउट होने से बचे सरफराज खान

सरफराज डिफेंड करते ही रन के लिए भागे, मगर यशस्वी ने लौटा दिया. सरफराज ने पूरी जान लगा दी और समय रहते बल्ले को क्रीज में पहुंचा दिया.

टी ब्रेक का समय, भारत का स्कोर- 131/4

टी ब्रेक का समय, भारत ने चार विकेट पर 131 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल 54 रन और सरफराज खान 01 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय टीम अभी इंग्लैंड से अभी 222 रन पीछे हैं.

भारत को लगा चौथा झटका, रविंद्र जडेजा आउट

भारत ने 130 रन के स्कोर पर चौथा विकेट गंवा दिया है. रविंद्र जडेजा शोएब बशीर का तीसरा शिकार बने. जडेजा ने 12 रन की पारी खेली. अब सरफराज खान बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरे हैं.

रजत पाटीदार फिर फेल

रजत पाटीदार एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए हैं. पाटीदार बने शोएब बशीर का दूसरा शिकार. पाटीदार ने सिर्फ 17 रन बनाए. भारत को तीसरा झटका लगा है.

भारत के 100 रन पूरे

32वें ओवर में यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. इससे पहले भारत का स्कोर भी 100 रन के पार पहुंच गया. यहां से भारत बड़े स्कोर की ओर बढ़ता नजर आ रहा है. जायसवाल का पाटीदार बखूबी साथ निभा रहे हैं.

बशीर ने तोड़ी साझेदारी

शोएब बशीर ने आखिरकार गिल को आउट करने के साथ ही बड़ी साझेदारी को तोड़ दिया है. गिल 38 रन बनाकर lbw हुए. गिल को इस सीरीज में बड़े स्कोर बनानें में काफी संघर्ष करना पड़ रहा है.

जायसवाल और गिल ने जमाए पैर

गिल और जायसवाल के बीच 80 रनों से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है. इंग्लिश गेंदबाजों के लिए विकेट निकालना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. ऑली रोबिन्सन विकेट निकालने की ताक में 8 ओवर फेंक चुके हैं.

20 ओवर पूरे

भारत की पहली पारी का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया है. जायसवाल और गिल दोनों के बीच 50 रन से ज्यादा की साझेदारी हो गई है. इंग्लैंड को दूसरे विकेट की तलाश है.

लंच के बाद एक्शन में टीम इंडिया

लंच खत्म हो चुका है. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल भारतीय पारी को आगे बढ़ाने में लगे हैं. एंडरसन अपने 700 विकेट के आंकड़े से सिर्फ 3 विकेट दूर हैं.

लंच की घोषणा

लंच तक भारत- 34/1

लंच का ऐलान कर दिया गया है. इंग्लैंड के 353 रनों के जवाब में भारत ने लंच तक 10 ओवर में 1 विकेट पर 34 रन बना लिए हैं. यशस्वी 27 और गिल 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.

भारत को लगा पहला झटका

एंडरसन के जाल में फंसे रोहित

रोहित को एंडरसन ने अपना 697वां शिकार बना लिया है. रोहित के बल्ले का किनारा लेकर गेंद विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों में गई. भारत को महज 4 रन पर लगा पहला झटका.

भारत की सलामी जोड़ी मैदान में उतरी

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के रुप में भारतीय सलामी जोड़ी पारी का आगाज करने के लिए मैदान में उतर चुकी है. जेम्स एंडरसन गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं.

इंग्लैंड की पहली पारी समाप्त

इंग्लैंड की पारी 353 रन पर सिमट गई है. जो रूट 122 रन बनाकर नाबाद रहे. जडेजा 4 और आकाश दीप 3 विकेट चटकाने में सफल रहे. 2 विकेट सिराज के खाते में गए.

रूट और रॉबिन्सन के बीच 100 रन की साझेदारी

सिराज को चौका जड़ने के साथ ही रूट ने ओली रॉबिन्सन के साथ मिलकर 100 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है. इंग्लैंड का स्कोर 350 के करीब पहुंच गया है.

पहला आधा घंटा इंग्लैंड के नाम

दूसरे दिन का इंग्लैंड ने शानदार अंदाज में आगाज किया है. रूट के जोड़ीदार ओली रॉबिन्सन ने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा कर लिया है. दोनों के बीच 87 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

सिराज का चौके से स्वागत

रॉबिन्सन ने दिन की पहली ही गेंद पर बटोर लिया है चौका. लेग साइड में बल्ले से संपर्क के बाद फाइन लेग की दिशा में चौका आ गया है.

दूसरे दिन के खेल का आगाज

भारतीय खिलाड़ी मैदान पर फील्डिंग पोजिशन ले चुके हैं.  मोहम्मद सिराज दिन का पहला ओवर फेंक रहे हैं. ऑली रोबिन्सन तेज गेंदबाज सिराज का सामना करने के लिए तैयार हैं.

IND vs ENG: दूसरे दिन रूट पर टिकी निगाहें

भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में जो रूट शतक बनाकर नाबाद हैं. दूसरे दिन के खेल का आगाज अब से कुछ ही देर में होने जा रहा है.

trending this week