This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IND vs ENG 4th Test: शोएब बशीर ने कराई इंग्लैंड की वापसी, पहली पारी में भारत के सात विकेट गिरे
भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है जिसका आज दूसरा दिन है. भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. Ind vs Eng 4th test ranchi live score

IND vs ENG 4th Test Day 2: शोएब बशीर की धारदार गेंदबाजी से इंग्लैंड की टीम ने रांची टेस्ट में वापसी की है. भारत ने इंग्लैंड के 353 रन के जवाब में चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने सात विकेट गंवा दिए हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने सात विकेट पर 219 रन बनाए हैं. ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव क्रीज पर मौजूद हैं. भारतीय टीम इंग्लैंड की पहली पारी से 134 रन पीछे है.
रांची टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत ने सात विकेट पर 219 रन बनाए हैं. ध्रुव जुरेल 30 रन और कुलदीप यादव 17 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच नाबाद 42 रन की साझेदारी हो चुकी है. भारतीय टीम इंग्लैंड से 134 रन पीछे है.
भारत ने 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव के बीच 27 रन की साझेदारी हो चुकी है.
भारत ने एक और विकेट गंवाया. रविचंद्रन अश्विन आउट. अश्विन सिर्फ 01 रन बनाकर टॉम हॉर्टली की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. 177 रन के स्कोर पर भारत ने सात विकेट गंवा दिए हैं.
भारत ने छठा विकेट गंवा दिया है. सरफराज खान 14 रन की पारी खेलकर टॉम हॉर्टली का शिकार बने. 171 रन के स्कोर पर भारत के छह बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. इंग्लैंड की पारी से 182 रन पीछे है टीम इंडिया.
भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल के रुप में पांचवां विकेट गंवा दिया है. जायसवाल ने 73 रन की पारी खेली. शोएब बशीर को चौथी सफलता मिली है. 161 रन के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है.
सरफराज डिफेंड करते ही रन के लिए भागे, मगर यशस्वी ने लौटा दिया. सरफराज ने पूरी जान लगा दी और समय रहते बल्ले को क्रीज में पहुंचा दिया.
टी ब्रेक का समय, भारत ने चार विकेट पर 131 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल 54 रन और सरफराज खान 01 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय टीम अभी इंग्लैंड से अभी 222 रन पीछे हैं.
भारत ने 130 रन के स्कोर पर चौथा विकेट गंवा दिया है. रविंद्र जडेजा शोएब बशीर का तीसरा शिकार बने. जडेजा ने 12 रन की पारी खेली. अब सरफराज खान बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरे हैं.
रजत पाटीदार एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए हैं. पाटीदार बने शोएब बशीर का दूसरा शिकार. पाटीदार ने सिर्फ 17 रन बनाए. भारत को तीसरा झटका लगा है.
32वें ओवर में यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. इससे पहले भारत का स्कोर भी 100 रन के पार पहुंच गया. यहां से भारत बड़े स्कोर की ओर बढ़ता नजर आ रहा है. जायसवाल का पाटीदार बखूबी साथ निभा रहे हैं.
शोएब बशीर ने आखिरकार गिल को आउट करने के साथ ही बड़ी साझेदारी को तोड़ दिया है. गिल 38 रन बनाकर lbw हुए. गिल को इस सीरीज में बड़े स्कोर बनानें में काफी संघर्ष करना पड़ रहा है.
गिल और जायसवाल के बीच 80 रनों से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है. इंग्लिश गेंदबाजों के लिए विकेट निकालना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. ऑली रोबिन्सन विकेट निकालने की ताक में 8 ओवर फेंक चुके हैं.
भारत की पहली पारी का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया है. जायसवाल और गिल दोनों के बीच 50 रन से ज्यादा की साझेदारी हो गई है. इंग्लैंड को दूसरे विकेट की तलाश है.
लंच खत्म हो चुका है. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल भारतीय पारी को आगे बढ़ाने में लगे हैं. एंडरसन अपने 700 विकेट के आंकड़े से सिर्फ 3 विकेट दूर हैं.
James Anderson gave England an early breakthrough ☝️#WTC25 | #INDvENG 📝: https://t.co/tSVwnmItqr pic.twitter.com/yDLkYlQYST
— ICC (@ICC) February 24, 2024
लंच का ऐलान कर दिया गया है. इंग्लैंड के 353 रनों के जवाब में भारत ने लंच तक 10 ओवर में 1 विकेट पर 34 रन बना लिए हैं. यशस्वी 27 और गिल 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
A magnificent century by Joe Root headlined England’s innings 🙌#WTC25 | #INDvENG 📝: https://t.co/3ADZnBAJLL pic.twitter.com/iYTAYmrrGl
— ICC (@ICC) February 24, 2024
रोहित को एंडरसन ने अपना 697वां शिकार बना लिया है. रोहित के बल्ले का किनारा लेकर गेंद विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों में गई. भारत को महज 4 रन पर लगा पहला झटका.
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के रुप में भारतीय सलामी जोड़ी पारी का आगाज करने के लिए मैदान में उतर चुकी है. जेम्स एंडरसन गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं.
इंग्लैंड की पारी 353 रन पर सिमट गई है. जो रूट 122 रन बनाकर नाबाद रहे. जडेजा 4 और आकाश दीप 3 विकेट चटकाने में सफल रहे. 2 विकेट सिराज के खाते में गए.
सिराज को चौका जड़ने के साथ ही रूट ने ओली रॉबिन्सन के साथ मिलकर 100 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है. इंग्लैंड का स्कोर 350 के करीब पहुंच गया है.
दूसरे दिन का इंग्लैंड ने शानदार अंदाज में आगाज किया है. रूट के जोड़ीदार ओली रॉबिन्सन ने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा कर लिया है. दोनों के बीच 87 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
रॉबिन्सन ने दिन की पहली ही गेंद पर बटोर लिया है चौका. लेग साइड में बल्ले से संपर्क के बाद फाइन लेग की दिशा में चौका आ गया है.
भारतीय खिलाड़ी मैदान पर फील्डिंग पोजिशन ले चुके हैं. मोहम्मद सिराज दिन का पहला ओवर फेंक रहे हैं. ऑली रोबिन्सन तेज गेंदबाज सिराज का सामना करने के लिए तैयार हैं.