×

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड टीम में लौटे मोइन अली

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट 12 से 16 अगस्त के बीच लॉर्ड्स में खेलना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 10, 2021 4:30 PM IST

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में 12 अगस्त से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले ऑलराउंडर मोईन अली को टीम में शामिल किया है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के एक बयान के अनुसार, स्पिन ऑलराउंडर मंगलवार को टीम के साथ अभ्यास करेगा।

कप्तान जो रूट को छोड़कर इंग्लैंड का शीर्ष क्रम पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रहा है। मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने लगातार खराब प्रदर्शन की स्थिति में टीम में बदलाव करने के संकेत दिए हैं।

भारत के खिलाफ सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 183 रन पर आउट हो गई थी। टीम ने रूट के 109 रन के दम पर दूसरी पारी में 303 रन का स्कोर खड़ा किया था।

इंग्लैंड पुरुष टेस्ट टीम: जो रूट (यॉर्कशायर) कप्तान, मोइन अली (वॉस्टरशायर), जेम्स एंडरसन (लंकाशायर), जॉनी बेयरस्टो (यॉर्कशायर), डॉम बेस (यॉर्कशायर), स्टुअर्ट ब्रॉड (नॉटिंघमशायर), रोरी बर्न्स (सरे), जॉस बटलर (लंकाशायर), जैक क्रॉली (केंट), सैम कर्रन (सरे), हसीब हमीद (नॉटिंघमशायर), डैन लॉरेंस (एसेक्स), जैक लीच (समरसेट), क्रेग ओवरटन (समरसेट), ओली पोप (सरे), ओली रॉबिन्सन (ससेक्स), डोम सिबली (वार्विकशायर), मार्क वुड (डरहम)।

IPL 2022 की नीलामी से पहले रीटेंशन पॉलिसी में बदलाव कर सकती है BCCI

सिल्वरवुड ने सोमवार को कहा था कि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स की गैरमौजूदगी में मोईन को वापस बुलाने पर विचार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा था, ‘‘मोईन के नाम पर निश्चित तौर पर विचार चल रहा है। मैं और जो (रूट) लॉर्ड्स टेस्ट को लेकर इस पर बात करने वाले हैं। हम जानते हैं कि वह शानदार क्रिकेटर है और हम यह भी जानते हैं कि वह अभी ‘द हंड्रेड’ में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है भले ही यह अलग तरह का फॉर्मट है।’’

ये 34 साल का खिलाड़ी सीमित ओवरों की क्रिकेट में अच्छे लय में है। उन्होंने ‘द हंड्रेड’ में बर्मिंघम फीनिक्स का नेतृत्व करते हुए सोमवार को 23 गेंद में अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलायी।

TRENDING NOW

उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट इस साल फरवरी में भारत के खिलाफ खेला था जबकि घरेलू सरजमीं में उनका पिछला मैच 2019 की एशेज सीरीज का पहला मुकाबला था।