×

जिसे बाहर करना है करो लेकिन पुजारा और कुलदीप को टीम में लो

हरभजन का मानना है अगले टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा और कुलदीप यादव को शामिल किया जाना चाहिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - August 7, 2018 11:48 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के हाथों बर्मिंघम टेस्ट में मिली हार के हर कोई दुखी है। टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने लॉड्स में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम में दो बदलाव करने की सलाह दी है। हरभजन का मानना है अगले टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा और कुलदीप यादव  को शामिल किया जाना चाहिए।

पढें:- इंग्लैंड के कोच ने कहा, कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज नहीं

टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह ने मिड डे से बात के दौरान अगले टेस्ट में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन  पर चर्चा की । उनका मानना था लॉड्स में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे मुकाबले में बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और स्पिनर कुलदीप यादव को जगह मिलती चाहिए।

उन्होंने कहा, इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट से पुजारा को बाहर बिठाना वाकई एक साहसी फैसला था। फॉर्म में चल रहे चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव  को भी मौका नहीं दिया जाना चौंकाने वाला था। यह दोनों ही खिलाड़ी ऐसे हैं जो मेजबान टीम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते थे।

पढें:- दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लिश गेंदबाज एंडरसन के साथ हुआ ‘हादसा’

भारतीय टीम को बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 31 रन की हार मिली थी। हरभजन ने दूसरे टेस्ट में कप्तान कोहली को हार से सबक लेते हुए दो बदलाव करने की सलाह दी।

हरभजन ने कहना था कि इस बात से उनको फर्क नहीं पड़ेगा कि टीम में से किसको बाहर बिठाया जाता है लेकिन लॉर्ड्स में खेले जाने वाले टेस्ट में पुजारा को प्लेइंग इलेवन में  जरूर जगह मिलनी चाहिए। वहीं कुलदीप को भी टीम में जगह मिले, चाहे उनकी जगह किसी को भी बाहर बिठाना पड़े।

TRENDING NOW

पुजारा नई गेंद को खेलने की क्षमता रखते हैं वह उसकी मैदान पर जमकर गेंद की चमक बिगाड़ का काम बखूबी कर सकते हैं। कुलदीप की फिरकी भी अंग्रेज बल्लेबाजों को अब तक काफी परेशान किया है।