×

दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लिश गेंदबाज एंडरसन के साथ हुआ 'हादसा'

पहला टेस्ट खत्म होने के ठीक बाद ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनको खेल के दौरान चोट लग जाती है।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - August 6, 2018 11:58 AM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान ने शानदार 31 रन की जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही उन्होंने सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना ली।

पढ़ें:- भारत के लिए खुशखबरी अगले टेस्ट से बाहर हुआ इंग्लैंड का मैच विनर खिलाड़ी

दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड का मनोबल जीत से बढ़ा हुआ है और टीम के खिलाड़ी काफी रिलैक्स हैं। पहला टेस्ट खत्म होने के ठीक बाद ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनको खेल के दौरान चोट लग जाती है।

भारत और इंग्लैंड के बीच 9 अगस्त से लंदन के लॉर्ड्स में खेले जाने वाले मुकाबले से पहले इंग्लिश तेज गेंदबाज एंडरसन चोटिल हो गए हैं। यह चोट उतनी गंभीर नहीं लेकिन इसका वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है।

जेम्स एंडरसन के साथ हुआ हादसा

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेन वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन गोल्फ खेलते वक्त चोटिल हो गए। उनको साथी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इसका वीडियो अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट किया है।

TRENDING NOW

वीडियो में एंडरसन हाथों में गोल्फ स्टिक लिए गेंद को मारते हैं और वो पेड़ से टकराकर वापस उनकी तरफ लौट आती है। गेंद को मारने के बाद जेम्स बिल्कुल भी तैयार नहीं थे लिहाजा चोट लगने के बाद वो असहज हो जाते हैं।