×

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं प्रसिद्ध कृष्णा, क्रुणाल पांड्या: रिपोर्ट

भारतीय क्रिकेट टीम को 23 से 28 मार्च तक इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 16, 2021 10:52 AM IST

स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को इंग्लैड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के भारतीय स्क्वाड में मौका मिल सकता है। बता दें कि बीसीसीआई ने अभी तक तीन मैचों की इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है।

क्रिकबज में छपी रिपोर्ट के मुताबिक विजय हजारे ट्रॉफी के हालिया सीजन में 14 विकेट लेने वाले कर्नाटक के पेसर कृष्णा को भारतीय टीम में डेब्यू का मौका मिल सकता है। कृष्णा टीम इंडिया में भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर वाले पेस अटैक का हिस्सा बन सकते हैं।

याद दिला दें कि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम से ब्रेक लिया था और उनके वनडे स्क्वाड में लौटने की संभावना कम है।

On This Day: आज के दिन सचिन तेंदुलकर ने रचा था इतिहास; 9 साल पहले लगाया था ‘शतकों का शतक’

भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर चुके क्रुणाल को भी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है। बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल ने भी विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21 सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 5 मैचों 129.33 की औसत और 117.93 की स्ट्राइक रेट से कुल 388 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के वनडे सीरीज में खेलने की उम्मीद कम है। जडेजा कोहनी की चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और फिर टी20 सीरीज से बाहर रहे थे। हालांकि जडेजा ने नेट्स में अभ्यास शुरू कर दिया है लेकिन उनका वनडे सीरीज का हिस्सा बनना तय नहीं है।