Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले काउंटी टीम के खिलाफ वार्म अप मैच खेलेगी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम को 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले काउंटी टीम के खिलाफ वार्म अप मैच खेलेगी टीम इंडिया
Updated: July 2, 2021 3:02 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम 20 से 22 जुलाई तक अभ्यास मैच खेलेगी। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले दो टूर मैचों के आयोजन की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की अपील को स्वीकार कर लिया है।

क्रिकबज में छपी खबर के मुताबिक ये ऐलान बीसीसीआई सचिव जय शाह के ईसीबी अध्यक्ष इयान व्हाटमोर और सीईओ टॉम हैरिसन के साथ सीधे फोन कॉल पर बात करने के बात किया गया।

खबर के मुताबिक ये टूर मैच महीने के अंत में डरहम में होंगे, जहां भारतीय टीम सीरीज से पहले अभ्यास करना है।

भारतीय टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई ने ईसीबी के सामने कुछ प्रथम श्रेणी मैचों की मांग की थी और मेजबानों ने दो नहीं तो कम से कम एक के आयोजन को मंजूरी दे दी है।

ईसीबी के एक प्रवक्ता ने कहा, "हम बीसीसीआई की अपील के बारे में जानते हैं जिसमें उन्होंने अपनी पुरुष टेस्ट टीम के पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी करने के लिए किसी काउंटी इलेवन टीम के खिलाफ एक तीन दिवसीय वार्म अप मैच का आयोजन करने की मांग की थी। हम इस पर काम कर रहे है और कोशिश कर रहे हैं कि कोविड-19 प्रोटोकॉल्स को ध्यान में रखते हुए समय पर इसका आयोजन हो सके।"

गौरतलब है कि ईसीबी ने हालिया बयान में कहा था कि इंग्लैंड में कोविड प्रोटोकॉल और काउंटी टीमों की गैरमौजूदगी की वजह से टूर मैच होना संभव नहीं है।

भारतीय टेस्ट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद फिलहाल ब्रेक पर है और 14 जुलाई को डरहम पहुंचेगी। जहां एक अगस्त से एमीरेट्स रिवरसाइड स्टेडियम में उनका कैंप लगेगा, जहां टीम 4 अगस्त को ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में होने वाले पहले टेस्ट की तैयारी शुरू करेगी।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement