×

T20I में इंग्‍लैंड को किया पस्‍त; अब ODI 'नंबर-1 ताज' पर कोहली की नजर

भारत को 12 जुलाई से इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - July 10, 2018 9:09 PM IST

भारत अगर 12 जुलाई से शुरू होने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 3-0 से हरा देता है तो वाे आईसीसी की वनडे रैकिंग में शीर्ष पर पहुंच जाएगा। इंग्लैंड और भारत अभी वनडे रैंकिंग में क्रमश : पहले और दूसरे स्थान पर हैं। इन दोनों के बीच पहला वनडे गुरुवार को नाटिंघम में होगा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/glenn-mcgrath-australian-pace-attack-needs-quick-and-bouncy-wickets-to-defeat-india-725445″][/link-to-post]

इंग्‍लैंड पर क्‍लीन स्‍वीप से बनेगी बात

भारत ने दो मई को आईसीसी के सालाना अपडेट के बाद अपनी शीर्ष रैंकिंग गंवा दी थी लेकिन उसके पास फिर से इसे हासिल करने का मौका है। आईसीसी की प्रेस रिलीज के अनुसार इसके लिए उसे इंग्लैंड को 3-0 से हराना होगा। दूसरी तरफ इंग्लैंड अगर इसी अंतर से जीत दर्ज करता है तो वो शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर देगा और उसकी बढ़त 10 अंक की हो जाएगी।

इन देशों को खेलने हैं मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज 17 जुलाई को समाप्त होगी। इस बीच जिम्बाब्वे पांच मैचों के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करेगा। ये मैच 13 से 22 जुलाई के बीच खेले जाएंगे। वेस्टइंडीज 22 से 28 जुलाई के बीच बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे खेलेगा। श्रीलंका 29 जुलाई से 12 अगस्त के बीच पांच मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका की

अगले महीने नेपाल करेगा डेब्‍यू

नीदरलैंड अपनी सरजमीं पर नेपाल के खिलाफ दो वनडे खेलेगा। नेपाल एक अगस्त को नीदरलैंड के खिलाफ वनडे में पदार्पण भी करेगा। इस बीच खिलाड़ियों के पास भी अपनी रैंकिंग में सुधार का मौका रहेगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली अभी 909 अंक के साथ बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। वाे दूसरे नंबर पर काबिज पाकिस्तान के बाबर आजम से 96 अंक आगे हैं।

TRENDING NOW

चौथी रैंकिंग पर रोहित शर्मा टी-20 की अपनी फॉर्म को वनडे में भी बरकरार रखना चाहेंगे। गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज जसप्रीत बुमराह उंगली की चोट के कारण सीरीज में नहीं खेल पाएंगे जिससे बाकी खिलाड़ियों को अंतर कम करने का मौका मिलेगा। तीसरे नंबर पर काबिज हसन अली फिर से शीर्ष पर पहुंचने की कोशिश करेंगे।