×

इंग्‍लैंड टी-20 से पहले बोले कोहली- 'जीत की कोई गारंटी नहीं'

भारत को इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन जुलाई को पहला टी-20 मुकाबला खेलना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Published on - July 2, 2018 5:44 PM IST

भारतीय टीम को इंग्‍लैंड की धरती पर मंगलवार को अपने पहले मुकाबले के साथ तीन महीने लंबे दौरे की शुरुआत करनी है। विराट कोहली की सेना आयरलैंड को 2-0 से हराने के बाद इंग्‍लैंड पहुंची है। दोनों ही मुकाबलाें में भारतीय बल्‍लेबाजों ने 200 से ज्‍यादा रन बनाए। गेंदबाजी में भी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी ने दो मैचों में 12 विकेट निकाले।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/t20-tri-series-australia-bowl-out-pakistan-team-for-116-runs-723667″][/link-to-post]

इंग्‍लैंड के खिलाफ मैच से पहले कोहली ने मी‍डिया से इस सीरीज को लेकर खुल कर बात की। उनसे आयरलैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन को लेकर भी सवाल किया गया। कोहली ने कहा, “मैं रन बनाऊं या नहीं बनाऊं इससे फर्क नहीं पड़ता। हमारी टीम जीतनी चाहिए, मेरे लिए केवल ये ही जरूरी है। मैं पुराने रिकॉर्ड्स के बारे में नहीं सोचता।”

कोहली ने साफ किया कि आगे आने वाले टी-20 मैचों में भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर में लगातार बदलाव किए जाएंगे। हम सामने वाली टीम को अंत तक सरप्राइज देना चाहते हैं। इंग्लिश कंडीशन के बारे में कोहली ने कहा, “इस वक्‍त इंग्‍लैंड का मौसम भारत जैसा ही है। भारत की तरह ही यहां धूप निकल रही है। हालांकि यहां की हवाएं जरूर थोड़ी ठंडी है। ऐसे में हमें यहां खेलने में ज्‍यादा तकलीफ नहीं होगी।”

TRENDING NOW

कोहली से इंग्‍लैंड फतह करने को लेकर भी सवाल किया गया। उन्‍होंने कहा, ” क्रिकेट में जीत की कभी कोई गारंटी नहीं होती है। जरूरत है कि हम मैदान पर अच्‍छा खेलें। हम मैदान पर अपना माइंडसेट पॉजिटिव रखेंगे। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी हम पॉजिटिव माइंडसेट के साथ मैदान पर उतरे थे। हम अच्‍छा खेले और हमें जीत मिली।”