×

हर सेशन में पांच-छह विकेट नहीं मिल सकते : जसप्रीत बुमराह

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा ,‘‘आप हर सत्र में पांच छह विकेट नहीं ले सकते।’’

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 31, 2018 11:53 AM IST

चोट के बाद वापसी कर रहे भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया है। सीरीज के तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाने वाले बुमराह ने चौथे टेस्ट में भी बेहतरीन गेंदबाज की है।

इंग्लैंड की बल्लेबाजी की नींव हिलाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस बात से इनकार किया कि चौथे टेस्ट में भारत ने अच्छी शुरूआत के बाद अपनी पकड़ ढीली कर दी। सैम कर्रन के 78 रन की मदद से इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए जबकि एक समय स्कोर छह विकेट पर 86 रन था।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा ,‘‘आप हर सत्र में पांच छह विकेट नहीं ले सकते।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ उन्होंने भी अच्छा खेला। सैम कर्रन और मोईन अली ने अच्छी साझेदारी की। कर्रन ने शुरू में संभलकर खेला। गेंद पुरानी होने पर स्विंग नहीं ले रही थी और सीम भी नहीं मिल रही थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बाद में उन्होंने तेजी से रन बनाने शुरू किया। ब्रेक के बाद हमने तय किया कि विकेट के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। आपको लालच और अधिक अपेक्षाओं से बचना होता है। उनके छह विकेट 86 रन पर थे और वे 100 रन पर भी आउट हो सकते थे। हमें कोई दुख नहीं कि उन्होंने इतने रन बनाए। हम भी अच्छी बल्लेबाजी करके दबाव बना सकते हैं।’’

बुमराह ने कहा ,‘‘ सुबह काफी सीम और स्विंग मिल रही थी। हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे । गेंद को हमारी अपेक्षा से अधिक मूवमेंट मिल रही थी । हमने सोचा नहीं था कि इतनी मदद मिलेगी । हमें खुशी है कि हम दोनों छोर से दबाव बना सके ।’’

TRENDING NOW

(पीटीआई न्यूज)