×

'पांड्या बंधुओं' के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड

हार्दिक पांड्या ने निलंबन के बाद हाल में टीम में वापसी की है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 10, 2019 4:10 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के नाम रविवार को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया।

पढ़ें: क्रुणाल पांड्या के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ए ने तीसरा वनडे जीता, 3-0 से सीरीज पर कब्जा

दरअसल, हार्दिक पांड्या किसी द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे अधिक रन लुटाने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं। पांड्या ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में कुल 131 रन लुटाए।

उन्‍होंने हैमिल्‍टन में खेले गए तीसरे टी-20 में अपने चार ओवर के स्‍पैल में 44 रन दिए। पहले टी-20 में उन्‍होंने 51 रन खर्च किए थे जबकि दूसरे टी20 में 36 रन खर्च किए थे। इससे पहले ये रिकॉर्ड बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद के नाम था। खलील ने 122 रन लुटाए हैं। हाल में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में क्रुणाल पांड्या ने 117 रन खर्च किए थे।

पढ़ें: पूर्व क्रिकेटर जैकब मार्टिन के इलाज के लिए क्रुणाल पांड्या ने दिया ब्‍लैंक चैक

क्रुणाल पांड्या दूसरे नंबर पर

TRENDING NOW

द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे अधिक रन खर्च करने के मामले में हार्दिक के बाद उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या का नंबर आता है। क्रुणाल न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 119 रन खर्च कर सबसे अधिक रन खर्च करने वाले भारतीय गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर हैं।