×

रवींद्र जडेजा को क्यो हो रही है हार्दिक पांड्या से जलन?

हार्दिक पांड्या भारत की बांग्लादेश के खिलाफ जीत के हीरो रहे थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 26, 2016 5:20 PM IST

हार्दिक पांड्या  © Getty Images (File Photo)
हार्दिक पांड्या © Getty Images (File Photo)

टी20 विश्व कप में भारत के बांग्लादेश के विरुद्ध खेले गए मैच में आखिरी ओवर डालने वाले हार्दिक पांड्या ने जिस तरह से अपनी अंतिम तीन गेंदों में बांग्लादेशी बल्लेबाजी को नेस्तनाबूद किया उसके बाद वे देश के क्रिकेटप्रेमियों की डार्लिंग बन गए हैं। पांड्या एक ऑलराउंडर क्रिकेटर हैं जो विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 7 गेंदों में 15 रन बनाकर टीम इंडिया के स्कोर को एक दम से तेजी दी थी। उनके ऑलराउंडर के रोल निभाने से रवींद्र जडेजा जो टीम में बतौर ऑलराउंडर शामिल हैं उनका महत्व कम होता जा रहा है। हालांकि जडेजा गेंदबाजी में तो कमाल कर रहे हैं लेकिन बल्लेबाजी में वह कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में उन्हें बतौर ऑलराउंर नहीं बल्कि बतौर गेंदबाज ज्यादा देखा जा रहा है। जडेजा की मनः स्थिति को भांपते हुए उनके पैरोडी ट्विटर अकाउंट(Sir Ravindra Jadega) हैंडल से कुछ मजेदार पोस्ट किए गए हैं जो इन दोनों खिलाड़ियों की ऑलराउंडर वाली कैमेस्ट्री को मजेदार बनाता है। आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा का ऑफिसियल ट्विटर हैंडल @iamjadeja है। ये भी पढ़ें: इस हॉट मॉडल को डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या!

गौरतलब है कि जब पांड्या हीरो बने तो उसमें जडेजा का भी एक बड़ा योगदान था। दरअसल जिस ओवर की चौथी गेंद पर महमदुल्लाह आउट हुए थे वह कैच खुद जडेजा ने लिया था। उसके बाद ही मैच पूरी तरह से भारतीय टीम की ओर झुक गया और अंततः टीम इंडिया मैच 1 रन से मैच जीत गई। इस अकाउंट से दो ट्वीट किए गए हैं जो बेहद मजेदार हैं। पहले ट्वीट में लिखा है, “अंतिम ओवर डाला तो जिंदगी झिंगालाला। धोनी अगले मैच में मुझे अंतिम ओवर देना।” इस ट्वीट में पांड्या एक लड़की के साथ नजर आ रहे हैं। इसके बाद एक और ट्वीट है जिसमें लिखा, “क्या आपको तस्वीर में कार्बनडाइआक्साइड नजर रही है।” हाल ही में पांड्या का नाम एक मॉडल के साथ जुड़ा है। मीडिया खबरों के मुताबिक वह एक मॉडल लिशा शर्मा को डेट कर रहे हैं। वे पिछले दिनों लिशा शर्मा के साथ घूमते हुए कई बार देखे गए हैं। यहां तक की दोनों को एक साथ डिनर पर जाते हुए भी देखा गया है।

 

TRENDING NOW

लिशा कोलकाता पर रैंप पर वॉक करने वाली जानी मानी मॉडल हैं। हाल ही में लिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो हार्दिक पांड्या के साथ पोस्ट की है जिसमें उन्होंने पांड्या को अपना ‘boo’ बताया है। साथ ही हैशटैग#AllRightsReserved and #Taken लिखा है। इससे इस ओर इशारा हो रहा है कि दोनों के बीच जरूर कुछ चल रहा है। लिशा ने यह भी कहा है कि युवा ऑलराउंडर डेटिंग के लिए बिल्कुल सही हैं! लेकिन यह पोस्ट उन्होंने बाद में इंस्टाग्राम से हटा ली। हालांकि इस बात पर इंकार नहीं किया जा सकता है कि हार्दिक और लिशा की जोड़ी जबरदस्त लगती है।