×

भारत ने न्यूजीलैंड को 7 रन से हरा 5-0से जीती टी20 सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम ने मौजूदा दौरे पर न्यूजीलैंड को लगातार 2 टी20 मैच में सुपर ओवर में मात दी.

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - February 2, 2020 4:08 PM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का 5वां और अंतिम मैच आज माउंट माउंगानुई के बे ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया पहले 4 मैचों में लगातार जीत हासिल कर सीरीज पर 4-0 से कब्जा कर चुकी है.

कोहली एंड कंपनी के सामने अब न्यूजीलैंड को उसी के घर पर क्लीन स्वीप करने का लक्ष्य है। वहीं मेजबान टीम साख बचाने उतरेगी. टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमें 5 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी.

कहां खेला जाना है भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5वां टी20 मुकाबला ?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5वां टी20 मुकाबला माउंट माउंगानुई के बे ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।

कब खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां टी20 मैच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 मैच आज (02 फरवरी 2020) दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा।

कितने बजे होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5वें टी20 मैच में टॉस ?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5वें टी20 मुकाबले में टॉस दोपहर 12 बजे होगा।

कहां देख सकते हैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां टी20 मैच का सीधा प्रसारण और लाइव स्‍ट्रीमिंग ?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवें टी20 मुकाबले का प्रसारण स्‍टार स्‍पोट्स नेटवर्क पर होगा। मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग हॉट स्‍टार एप पर

TRENDING NOW

देखी जा सकती है।