×

भारत के खिलाफ आखिरी दो वनडे के लिए न्यूजीलैंड टीम में शामिल हुए जिमी नीशम, टॉड एस्टल

माउंट मानगुनई वनडे हारकर न्यूजीलैंड टीम 0-3 से सीरीज गंवा चुकी है।

Jimmy Neesham © AFP

भारत के खिलाफ लगातार तीन वनडे हारने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आखिरी दो वनडे मैचों के लिए स्क्वाड में दो बदलाव किए हैं। जिमी नीशम और टॉड एस्टल को डग ब्रेसवेल और ईश सोढी की जगह वनडे स्क्वाड में शामिल किया गया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी दो वनडे मैच 31 जनवरी को हैमिल्टन और 3 फरवरी को वेलिंगटन में खेल जाएंगे।

ये भी पढ़ें: जब मैं 19 साल का था तब मैं शुभमन गिल का दस प्रतिशत भी नहीं था: विराट कोहली

श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद एकमात्र टी20 मैच में नीशम हैमस्ट्रिंग का शिकार हो गए थे। जिसके बाद वो भारत के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएं। वहीं लेग स्पिन टॉड एस्टल हाल ही में घुटने की सर्जरी करवाकर लौटे हैं।

ये भी पढ़ें: तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता गैविन लार्सन ने कहा, “डग और ईश अब तक वनडे सीरीज के दो शानदार खिलाड़ी रहे हैं और उनके प्रदर्शन ने हमें प्रोत्साहित किया है। जिमी और टॉड के ऑलराउंड कौशल का स्वागत करना शानदार है और हम ये देखने के लिए उत्सुक हैं कि वे सीरीज में क्या ला सकते हैं। हम अभी भी इस स्तर पर चयन के साथ अपने विकल्पों को खुला रखना चाहते हैं और ये सुनिश्चित करते हैं कि हम अपने खिलाड़ियों के बारे में जितना सीखते हैं उतना ही सीखते रहेंगे।”

न्यूजीलैंड वनडे टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लेथम (विकेटकीपर), कॉलिन मुनरो, जिमी नीशम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर।

trending this week