×

विरोधी टीम के कोच ने भी की विराट कोहली की तारीफ

तीसरे टेस्ट में विराट कोहली ने टीम के आगे से लीड करते हुए शानदार दोहरा शतक बनाया

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 10, 2016 10:38 AM IST

विराट कोहली ने अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक जड़ा © AFP
विराट कोहली ने अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक जड़ा © AFP

न्यूजीलैंड के खिलाफ होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की शानदार पारियों को देखते हुए किवी टीम के कोच माइक हेसन ने कोहली की जमकर तारीफ की। हेसन ने कहा कि भारतीय कप्तान मैच को न्यूजीलैंड से दूर खींच ले गए। हेसन ने कल दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद पत्रकारों से कहा, “शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली, उन्होंने हर अच्छी गेंद पर बेहतरीन शॉट लगाए। हम लंबे खेल की रणनीति पर चल रहे थे और हमने अपनी योजना पर अमल भी अच्छी तरह किया, लेकिन हमारी रणनीति को भोथरा कर दिया गया।”

हेसन ने कहा, “कोहली ने धीरे-धीरे हमारे खेल को मार दिया, उनकी पारी की व्याख्या इससे अच्छी तरह से नहीं किया जा सकता। उन्होंने करियर की सर्वोच्च पारी खेली और उसमें भी 120 रन एक-एक रन लेकर बनाए।” गौरतलब है कि कोहली (211) ने रहाणे (188) के साथ चौथे विकेट के लिए 365 रनों की साझेदारी निभाई, जिसकी बदौलत भारत ने पांच विकेट पर 557 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर अपनी पहली पारी घोषित की। हेसन ने आगे कहा, “यह एक कठिन दिन रहा, लेकिन मजेदार भी, साथ ही हमारे मानकों के अनुसार यह एक संतोषजनक दिन भी रहा। हमारे तेज गेंदबाजों ने 30 ओवर गेंदबाजी की, वह भी 135-140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदें फेंकते हुए।” [Also Read: इन देशों के बल्लेबाजों ने लगाए हैं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक]

TRENDING NOW

भारतीय टीम के कप्तान कोहली ने कल अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ा। खास बात यह रही कि कोहली बतौर कप्तान दो दोहरा शतक जमाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। सुनिल गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और महेन्द्र सिंह धोनी बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 1-1 दोहरा शतक जमा चुके हैं।