×

'विराट एंड कंपनी के लिए रॉस टेलर होंगे सबसे बड़ा खतरा'

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज 23 जनवरी से शुरू हो रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 21, 2019 6:24 PM IST

न्‍यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन का मानना है कि टीम इंडिया के लिए मौजूदा सीरीज के दौरान रॉस टेलर सबसे बड़ा खतरा होंगे। टेलर विश्‍व कप 2015 के बाद से अबतक विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे कामयाब बल्‍लेबाज रहे हैं। पिछले 12 महीनों में उन्‍होंने 90 की औसत से रन बनाए हैं। भारत को न्‍यूजीलैंड की धरती पर पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

माइक हेसन ने कहा, ” कोहली एंड कंपनी के लिए रॉस टेलर सबसे बड़ी समस्‍या बनने वाले हैं। न्‍यूजीलैंड के मिडल ऑर्डर में रॉस टेलर सबसे मजबूत कड़ी हैं। इसके अलावा जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, डग ब्रेसवेल और मिशेल सेंटनर भी काफी महत्‍वपूर्ण खिलाड़ी हैं। ये चारों विश्‍व कप 2019 की टीम में खाली दो स्‍थानों पर जगह बनाने के लिए आपस में टक्‍कर में हैं।”

पढ़ें:-  हार्दिक पांड्या, केएल राहुल पर लगे बैन से असहमत हैं एलेन बॉर्डर

उन्‍होंने कहा, “अगर सीमर के नजरिए से देखें तो ट्रेंट बोल्‍ट का साथ कौन देने वाला है ये अब भी बड़ा सवाल है। टिम साउदी उनके अच्‍छे पार्टनर रहे हैं, लेकिन फिलहाल वो थोड़े प्रेशर में हैं। उन्‍हें आगे आने की जरूरत है।”

माइक हेसन ने पिछले साल न्‍यूजीलैंड के कोच पद से इस्‍तीफा दिया था। आईपीएल 2019 के दौरान वो किंग्‍स इलेवन पंजाब के कोच पद पर रहेंगे। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन अर्धशतक जड़कर महेंद्र सिंह धोनी के फॉर्म में लौटने से वो काफी खुश हैं। उन्‍होंने कहा, “धोनी ने अपने अनुभव को दिखाया है। अधिकांश खिलाड़ी जिस कंडीशन में दबाव में नजर आते हैं धोनी उस कंडीशन में भी शांत होकर अपनी जिम्‍मेदारी निभाते हैं। क्रिकेट में रन चेज करने को काफी मुश्किल माना जाता है ऐसी कंडीशन में वो एक शानदार खिलाड़ी है।”

पढ़ें:-  ‘नए प्रतिशोध के साथ वापस आ गए हैं पुराने महेंद्र सिंह धोनी’

TRENDING NOW

उन्‍होंने कहा, ” भारत क पास कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के रूप में कलाई के स्पिनर हैं। इस सीरीज के दौरान ही पता चलेगा कि न्‍यूजीलैंड के मिडल ऑर्डर के पास कलाई के स्पिन गेंदबाजों को खेलने की कितनी काबिलियत है।”