×

India vs New Zealand: करियर के अंतिम टेस्‍ट मैच में BJ Watling ने तोड़ दिया MS Dhoni का बड़ा रिकॉर्ड

बीजे वाटलिंग वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले ही इस बात का ऐलान कर चुके थे कि ये उनके अंतरराष्‍ट्रीय करियर का अंतिम मैच होने वाला है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 23, 2021 7:53 PM IST

न्‍यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्‍लेबाज बीजे वाटलिंग (BJ Watling) ने अपने करियर के अंतिम टेस्‍ट मैच में क बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. वाटलिंग ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का टेस्‍ट क्रिकेट का कैच लेने के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने टेस्‍ट करियर में बतौर विकेटकीपर 166 पारियों में 256 कैच ली थी. अब वाटलिंग (BJ Watling) के नाम टेस्‍ट क्रिकेट में 257 कैच हो गई हैं. खासबात ये है कि वाटलिंग ने ये कारनामा महज 127 टेस्‍ट मैच में कर दिखाया है.

रवींद्र जडेजा वाटलिंग (BJ Watling) का 257वां शिकार बने. वाटलिंग ने इस पारी में कुल तीन कैच पकड़े. इससे पहले न्‍यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान वाटलिंग ने दो कैच पकड़े थे.

महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्‍ट क्रिकेट से साल 2014 में संन्‍यास लिया था। वहीं, बीजे वाटलिंग वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले ही इस बात का ऐलान कर चुके थे कि ये उनके अंतरराष्‍ट्रीय करियर का अंतिम मैच होने वाला है। आज वो आज अपने करियर में आखिरी दिन अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं।

मैच के छठे दिन रिजर्व डे पर जब वॉटलिंग बल्‍लेबाजी के लिए आए तो भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने उन्‍हें बधाई दी. उन्‍हें अच्‍छे भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं दी गई.

न्यूजीलैंड क्रिकेट के अनुसार, ‘‘बी जे वाटलिंग (BJ Watling) के दायें हाथ की अनामिका उंगली पहले सत्र के दौरान चोटिल हो गयी थी. लंच के दौरान उन्हें उपचार लेना पड़ा और इसके बाद ही वह मैदान पर उतरे. ’’

न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक वाटलिंग (BJ Watling) अपना 75वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उन्होंने पहले सत्र में कोहली और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के कैच लिये.

TRENDING NOW