×

India vs New Zealand WTC Final 2021, Live Updates, Day 4

India vs New Zealand WTC Final 2021: भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का ऐतिहासिक मुकाबला जारी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - June 21, 2021 1:07 PM IST

India vs New Zealand WTC Final, Day 4: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के चौथे दिन का खेल बारिश से धुल सकता है। चूंकि मौसम विभाग के मुताबिक 21 जून, सोमवार को साउथम्पटन में बारिश की संभावना 98 प्रतिशत है। यानि कि अगर वॉशआउट ना भी हुआ तो दिन के खेल का बड़ा हिस्सा बारिश की भेंट चढ़ सकता है।

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कमेंट्री कर रहे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी साउथम्पटन के खराब मौसम की पुष्टि की। कार्तिक ने स्टेडियम की एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा, “फिलहाल हालात अच्छे नहीं दिख रहे हैं।”

शानदार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे (54) के शानदार अर्धशतक से न्यूजीलैंड ने साउथम्पटन के द रोज बाउल में भारत के खिलाफ खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन रविवार को दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में दो विकेट पर 101 रन बनाए। स्टंप तक भारत के स्कोर से 116 रन पीछे है।

भारत की पहली पारी दूसरे सेशन में 217 रन बनाकर ऑलआउट हुई। न्यूजीलैंड की ओर से स्टंप्स तक कप्तान केन विलियमसन 37 गेंदों पर एक चौके की मदद से 12 रन और रॉस टेलर दो गेंदों पर खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की ओर से इशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन को अबतक एक-एक विकेट मिला है।

India vs New Zealand WTC Final 2021, Day 4 Match

भारत की प्लेइंग इलेवन (India Playing XI): विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी।

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन (New Zealand Playing XI): टॉम लेथम, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, नील वैगनर, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट।