×

India vs New Zealand WTC Final: बल्लेबाजी कोच राठौर को यकीन- इस पिच पर 250 रन काफी होंगे

टीम इंडिया ने कप्तान विराट कोहली (44) और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (29) की साझेदारी की मदद से मैच के दूसरे दिन तीन विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 20, 2021 9:08 AM IST

भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathour) ने शनिवार को दिए बयान में कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) की पहली पारी में 250 का स्कोर पर्याप्त होगा।

टीम इंडिया ने कप्तान विराट कोहली (44) और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (29) की साझेदारी की मदद से मैच के दूसरे दिन तीन विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए हैं।

दिन का खेल खत्म होने के बाद मीडिया के सामने आए राठौर ने कहा, “हम जितने हो सके उतने रन बनाने की कोशिश करेंगे लेकिन 250 से ज्यादा रन इन हालातों में पर्याप्त होंगे।”

टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच ने भारत की सलामी जोड़ी- रोहित शर्मा और शुबमन गिल की भी जमकर तारीफ की। दोनों बल्लेबाजों ने टॉस हारने के बाद नई गेंद से कीवी तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी का सामना कर अर्धशतकीय साझेदारी बनाई थी।

राठौर ने कहा, “बल्लेबाजी का मतलब रन बनाने से है। रोहित और गिल ने गंभीरता दिखाई और जहां भी मौका मिला रन बनाने की सोची। विराट और रहाणे को सलाम, जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की लेकिन सलामी बल्लेबाजों को काफी श्रेय मिलना चाहिए।”

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज को उम्मीद है कि ड्यूक गेंद जैसे जैसे पुरानी होती जाएगी, वो और भी ज्यादा स्विंग करने लगेगी यानि रन बनाना और भी मुश्किल होता जाएगा।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जब गेंद पुरानी हो जाएगी, तो ज्यादा स्विंग होने लगेगी। साथ ही न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने दूसरे सेशन में सही एरिया में गेंदबाजी कराई।”

बल्लेबाजी कोच ने शीर्ष कर्म बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के सिर पर गेंद लगने की घटना पर भी बात की। उन्होंने कहा, “हम इस बारे में चिंतित नहीं हैं और वो एक अच्छा खिलाड़ी है।”

TRENDING NOW

उन्होंने आगे कहा, “मुझे नहीं लगता कि उसे गति से कोई समस्या है। जब तक वो बल्लेबाजी कर रहा था वो मजबूत लग रहा था और वो टीम में एक निश्चित भूमिका निभाता है। आज, उसने करीबन 50 गेंदे खेली। उसे इस तरह की शुरुआतों को बड़े स्कोर में बदलने की जरूरत है। सब कुछ सही समय पर ही होगा।”