×

सेंचुरियन वनडे: विराट कोहली-शिखर धवन की शानदार साझेदारी की मदद से टीम इंडिया की धमाकेदार जीत

भारतीय टीम ने दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - February 4, 2018 6:18 PM IST

कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन की 93 रनों की धमाकेदार साझेदारी की मदद से टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से मात दी। 119 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 32.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शानदार अर्धशतक जड़ा, वहीं कप्तान ने भी 46 रनों की अहम पारी खेली। हालांकि जीत के असली नायक स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल रहे। चहल ने 8.2 ओवर में 22 रन देकर पांच विकेट झटके। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 6 मैचों की वनडे सीरीड में 2-0 से बढ़त बना ली है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-south-africa-2nd-odi-kuldeep-yadav-yuzvendra-chahal-restrict-hosts-at-118-683589″][/link-to-post]

मैच की शुरुआत में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए हाशिम आमला और क्विंटन डी कॉक ने पारी की अच्छी शुरुआत की थी लेकिन 10वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आमला के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम में कोई बड़ी साझेदारी देखने को नहीं मिली। डी कॉक 13वें ओवर में चहल की गेंद पर कैच आउट हुए। यहां से लगातार विकेट गिरते रहे। आमला और डी कॉक के अलावा जेपी ड्युमिनी और डेब्यू कर रहे खाया जोंडो ने 25-25 रनों का पारी खेली लेकिन इसके बाद और कोई बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सका। चहल और कुलदीप ने मिलकर मेजबान टीम को 118 रनों पर समेट दिया।

TRENDING NOW

119 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही। टीम इंडिया को केवल एक ही झटका लगा, जब चौथे ओवर में रोहित शर्मा कगीसो रबाडा की गेंद पर मॉर्ने मॉर्केल के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद धवन और कोहली ने मिलकर टीम को जीत कर पहुंचाया। इसी बीच धवन ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया।