×

IPL हुआ समाप्त, अब टीम इंडिया की बात- देखें साउथ अफ्रीका के खिलाफ कब-कब खेले जाएंगे मुकाबले

IPL के बाद अब बारी है भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसमें 10 दिन से भी कम का वक्त बचा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - May 30, 2022 12:51 PM IST

IPL समाप्त हो गया है। गुजरात टाइटंस की टीम ने पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लिया और खिताब अपने नाम किया। फाइनल में उसने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराया। अब इस टी20 लीग के बाद भारतीय सितारे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने की तैयारी करेंगे। भारतीय टीम अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में उतरेगी। यहां उसे पांच टी20 इंटरनैशनल मुकाबले खेलने हैं। एक नजर डालते हैं इस सीरीज के प्रोग्राम पर

पहला टी20 इंटरनैशनल
गुरुवार- 9 जून, 2022- अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
शाम- 7 बजे से

दूसरा टी20 इंटरनैशनल
रविवार- 12 जून, 2022- बाराबती स्टेडियम, कटक
शाम- 7 बजे से

तीसरा टी20 इंटरनैशनल
मंगलवार- 14 जून, 2022- एसीए स्टेडियम, विशाखापत्तनम
शाम- 7 बजे से

चौथा टी20 इंटरनैशनल
शुक्रवार- 17 जून, 2022- सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन, राजकोट
शाम- 7 बजे से

पांचवां टी20 इंटरनैशनल
रविवार- 19 जून, 2022- एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
शाम- 7 बजे से

TRENDING NOW

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुडा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान व विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।