×

पहला टी20: श्रीलंका ने टॉस जीता, टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी

बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है मुकाबला

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - December 20, 2017 6:46 PM IST

साभार-पीटीआई
साभार-पीटीआई

टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अब टीम इंडिया-श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला टी20 मैच बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमें श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। श्रीलंका ने रात में पड़ने वाली ओस को देखते हुए ये फैसला किया है। परेरा ने टॉस जीतने के बाद कहा, ‘ड्यू हर टीम की मदद करती है, हमारी टीम ने दूसरे वनडे में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन हम आज अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।’ आपको बता दें श्रीलंकाई टीम ने अपनी टी20 टीम में 4 बदलाव किए हैं। श्रीलंका की ओर से विश्वा फर्नांडो डेब्यू कर रहे हैं।

दूसरी ओर रोहित शर्मा ने टॉस गंवाने के बाद कहा कि वो भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। खैर रोहित शर्मा ने कहा कि वो पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेंगे। रोहित शर्मा ने अपनी टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। टीम में शिखर धवन की जगह लोकेश राहुल को मौका मिला है। गेंदबाज के तौर पर जयदेव उनाटकट को मौका मिला है, जिन्होंने आईपीएल के दसवें सीजन में जबर्दस्त गेंदबाजी की थी। बल्लेबाजी की जिम्मेदारी मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक पर है।

भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा(कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/bangladeshi-pacers-al-amin-hossain-accused-of-illegal-bowling-again-671637″][/link-to-post]

TRENDING NOW

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन- उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला, कुसल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुणारत्ने, तिसारा परेरा, दसुन शनाका, दुष्मंता चमीरा, अकिला दनंजया, विश्वा फर्नांडो, नुआन प्रदीप।