×

इंदौर में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, बनाए ये 5 रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने श्रीलंका को 88 रनों से हराया, सीरीज पर 2-0 से कब्जा

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - December 22, 2017 10:50 PM IST

साभार-पीटीआई
साभार-पीटीआई

इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने 88 रनों से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा भी कर लिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जो टी20 में उसका सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में श्रीलंका की टीम 17.2 ओवर में 172 रन ही बना सकी और 88 रनों से मैच हार गई। इस जीत के बाद टीम इंडिया ने 5 बड़े कारनामों को अंजाम दिया, आइए डालते हैं उन पर एक नजर।

1. टीम इंडिया ने श्रीलंका को 88 रनों से हराया जो रनों के लिहाज से उसकी टी20 में तीसरी सबसे बड़ी जीत है। उसने अपने सबसे बड़ी टी20 जीत पिछले ही मैच में कटक में हासिल की थी। जिसमें वो 93 रनों से जीती थी।

2. टीम इंडिया ने इंदौर में 260 रन बनाकर अपना सबसे बड़ा टी20 स्कोर बना दिया। ये टी20 क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। सबसे बड़ा स्कोर 263 रन है जो ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ ही बनाया था।

3. इंदौर का होल्कर स्टेडियम टीम इंडिया के लिए खासा लकी रहा है। होल्कर स्टेडियम में ही टीम इंडिया ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना सबसे बड़ा वनडे स्कोर बनाया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने 418 रन ठोक डाले थे। अब टीम इंडिया ने अपना सबसे बड़ा टी20 स्कोर भी होल्कर स्टेडियम में बना डाला है।

4. भारतीय टीम ने इंदौर टी20 में कुल 21 छक्के लगाकर एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। वेस्टइंडीज ने भी साल 2016 में टीम इंडिया के खिलाफ 21 छक्के लगा डाले थे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-beat-sri-lanka-by-88-runs-in-2nd-t20i-clinch-series-by-2-0-672481″][/link-to-post]

TRENDING NOW

5. साल 2017 में टीम इंडिया न एक भी बाइलेट्रल सीरीज नहीं गंवाई। टीम इंडिया ने साल 2017 में 3 टेस्ट सीरीज खेली और सभी में उसको कामयाबी मिली। टीम इंडिया ने सभी 6 वनडे सीरीज पर भी कब्जा किया। टी20 सीरीज की बात करें तो उसने 4 में से 3 टी20 सीरीज जीती और एक सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही।